Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR में तीन एकड़ जमीन पर Bulldozer Action से हड़कंप, कई निर्माण तोड़े

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 05:35 PM (IST)

    नारनौल में जिला नगर योजनाकार की टीम ने रेवाड़ी रोड पर तीन एकड़ में बन रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया। बिना लाइसेंस और अनुमति के बन रही इस कॉलोनी में सड़कों का नेटवर्क तैयार किया जा रहा था। अधिकारियों ने तीन चारदीवारियां नौ डीपीसी और सभी कच्चे रास्तों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया।

    Hero Image
    वैध कॉलोनी पर तोड़फोड़ कार्रवाई करती डीटीपी की टीम। सौ- डीटीपी

    जागरण संवाददाता, नारनौल (महेंद्रगढ़)। जिला नगर योजनाकार, नारनौल की टीम ने बृहस्पतिवार को शहर के रेवाड़ी रोड पर करीब तीन एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही अवैध कालोनी पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की। यह कालोनी बिना विभागीय लाइसेंस और अनुमति के बनाई जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी काटी जा रही थी और सड़क नेटवर्क तैयार किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान तीन चारदीवारियां, नौ डीपीसी और सभी कच्चे रास्ते पूरी तरह से हटा दिए गए।

    यह पूरी कार्रवाई जिला नगर योजनाकार की अगुवाई में स्टाफ सदस्यों और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण सहन नहीं किया जाएगा।