Mahendragarh News: दुकान से 20 हजार रुपये चोरी कर भागा युवक, सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद
नारनौल में एक मोटरसाइकिल सवार ने दुकानदार से 20 हजार रुपये की चोरी की। उसने चीनी खरीदने के बहाने छुट्टे पैसे मांगे और फिर सामान मंगवाकर दुकानदार को व्यस्त कर दिया। फिनाइल की बोतल लाते समय वह पैसों की गड्डी लेकर फरार हो गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और पुलिस जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, नारनौल। एक माेटरसाइकिल सवार युवक ने सोमवार की शाम सीआईए व सदर थाना नारनौल के पास से एक दुकानदार से सामान लेने के बहाने उसके 20 हजार रुपये पार कर लिए। रुपये चुराने के बाद वह मोटर साइकिल पर बैठकर वहां से भागने में कामयाब हो गया।
इस घटना की शिकायत दुकानदार ने पुलिस थाने में की है। मोटर साइकिल सवार का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीआईए राेड पर रहीश होटल के सामने शिवराम प्रजापत ने एक प्रचून की दुकान की हुई है। इस दुकान पर सोमवार की शाम के समय एक मोटरसाइकिल सवार आया। उसने दुकानदार से पहले एक किलो चीनी मांगी।
इस पर दुकानदार ने उसको एक किलो चीनी तोलकर दे दी। इस पर वह बोला कि उसके पास 500 रुपये हैं। क्या वह छुट्टे पैसे दे देगा। इस पर दुकानदार ने कहा कि उसके पास छुट्टे पैसे हैं, वह उसको दे देगा। इस पर दुकानदार ने अपने गल्ले से एक नोटों की गड्डी निकाली। उसमें 500, 200 व 100 रुपये के 20 हजार रुपये के नोट थे।
दुकानदार उसको खुले पैसे देने लगा तो वह बोला कि अभी वह और भी सामान लेगा। इसके बाद वह दुकान में दूर-दूर रखे सामान का ऑर्डर दुकानदार को देने लगा। उसने दुकानदार से काफी सामान मंगवा लिया। आखिरी में उसने फिनाइल की बोतल मांगी तो दुकानदार पैसों की गड्डी को गल्ले से बाहर रखकर फिनाइल लाने के लिए दुकान के कोने में चला गया।
जैसे ही उसने मुड़कर देखा तो सामान लेने आए युवक ने पैसों की गड्डी उठा ली तथा वहां से फरार हो गया। दुकानदार ने शोर मचाया। मगर वह मोटर साइकिल लेकर फरार होने में कामयाब हो गया। हालांकि वह आस पड़ोस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस ने दुकानदार की रिपाेर्ट दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।