Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Roadways: महेंद्रगढ़ से कुंड के लिए नई बस सेवा शुरू, ग्रामीणों को मिलेगी राहत

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 05:42 PM (IST)

    नारनौल डिपो ने महेंद्रगढ़ से कुंड वाया रेवाड़ी के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू की है। सुबह 825 बजे महेंद्रगढ़ से चलकर यह बस रेवाड़ी पहुंचेगी। इस नई सेवा का ग्राम पंचायतों और सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया है। यह बस महेंद्रगढ़ अटेली बावल और रेवाड़ी के ग्रामीणों के लिए उपयोगी होगी। सुबह के समय इस रूट पर बस सेवा न होने से यात्रियों को परेशानी हो रही थी।

    Hero Image
    बस चालक व परिचालक का फूलमालाओं से स्वागत विभिन्न संगठनों के लोग। सौजन्य: सामाजिक कार्यकर्ता

    संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़। नारनौल डिपो ने बुधवार से महेंद्रगढ़ से कुंड वाया रेवाड़ी होते हुए रोडवेज बस सेवा शुरू की है। यह बस महेंद्रगढ़ से सुबह 8:25 बजे चलकर विभिन्न ग्रामीण रूटों से होते हुए रेवाड़ी पहुंचेगी।

    नई बस सेवा शुरू होने पर महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर विभिन्न ग्राम पंचायतों व सामाजिक संगठनों ने बस चालक मदन व परिचालक बिरेंद्र बजाड़ का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

    बस के चलने से चार विधानसभा क्षेत्र महेंद्रगढ़, अटेली, बावल व रेवाड़ी के ग्रामीणों को बस का लाभ मिलेगा। बस को चलवाने के लिए सामाजिक संगठन के लोग एक सप्ताह पहले रोडवेज महाप्रबंधक देवीदत्त को लिखित ग्राम पंचायत के द्वारा ज्ञापन दिया गया था। इस रूट पर सुबह के समय कोई बस सेवा नहीं थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन गांवों के यात्रियों को मिलेगा लाभ

    कुंड-महेंद्रगढ़ रूट पर सुबह के समय इस बस सेवा के शुरू होने पर गांव कुंड, भैरू का बांस, मोहनपुर, नांगल, राता कला, राता खुर्द, खैराना, खैरानी, बेवल, झिंगावन, मुडायन, सुरजनवास, मेघनवास चौक, डुलाना गांव के ग्रामीणों को फायदा मिलेगा।

    यह बस महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से प्रतिदिन 8:25 बजे चलकर ग्रामीण रूटों से होते हुए सुबह दस बजे रेवाड़ी बस स्टैंड पर पहुंचेगी। इसके बाद रेवाड़ी बस स्टैंड से यह बस सुबह 11 बजे चलकर नारनौल के लिए रवाना होगी।

    फिर यह बस नारनौल से डेढ़ बजे चलकर ढाई बजे महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर पहुंचेगी। महेंद्रगढ़ से शाम 2:50 बजे कुंड के लिए रवाना होगी। रात्री ठहराव कुंड बस स्टैंड पर किया जाएगा।

    बस सेवा शुरू होने से ग्राम पंचायतों व सामाजिक संगठनों ने नारनौल डिपो के महाप्रबंधक देवीदत्त का आभार जताया हैं।

    इस मौके पर समाजसेवी रामनिवास पाटोदा, तुलसीराम, अमर सिंह, बंटी, छोटू, सोनू, सतीश, सुनील, पवन, बाबुलाल, विक्रम सहित अन्य लोगों ने बस का स्वागत किया।