Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahendragarh News: नारनौल में हो रही दूषित पानी की सप्लाई, इन मोहल्लों के 7 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 03:19 PM (IST)

    महेंद्रगढ़ शहर में दूषित पानी की सप्लाई से सात हजार से अधिक लोग परेशान हैं। कई मोहल्लों में सीवर का पानी पीने के पानी में मिल रहा है जिससे लोग बीमार हो रहे हैं। निवासियों ने जन स्वास्थ्य विभाग में शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। डॉक्टर दूषित पानी से बचने और पानी को उबालकर पीने की सलाह दे रहे हैं।

    Hero Image
    मोहल्ला शिवाजी नगर में बाल्टी में भरा गंदा पानी जो पीने योग्य नही है। जागरण

    चांद किशोर शर्मा, नारनौल। शहर में सात हजार से अधिक लोग दूषित पेयजल सप्लाई से प्रभावित हो रहे हैं। शहर के इन मोहल्लों में किसी न किसी घर में कोई न कोई सदस्य दूषित पानी पीने से बीमार हैं।

    लोगों का कहना है कि एक सप्ताह से इसी प्रकार की समस्या बनी हुई है। यह पानी न तो पीना तो दूर कपड़े धोने के लायक भी नहीं है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सप्लाई होने वाले पानी में सीवर की गंदगी मिलकर पहुंच रही है। इसके चलते निजी कैंपरों पर निर्भरता भी बढ़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूषित पेयजल सप्लाई की समस्या किसी एक मोहल्ले की नहीं है बल्कि मोहल्ला चांदूवाडा, मोहल्ला शिवाजी नगर, किलारोड, तालाब बहादुर सिंह, मोहल्ला बास, पुरानी मंडी, मोहल्ला फ्रांसखाना, श्याम कालोनी सहित अन्य मोहल्लों के लोग परेशान है।

    ऐसा नहीं है कि विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में मामला नहीं है। कई मोहल्लों में रहने वाले लोगों ने इस समस्या के बारे में जन स्वास्थ्य विभाग नारनौल के आनलाईन पोर्टल पर कई बार शिकायत किया है। कई बार अधिकारियों को कार्यालय में जाकर भी अवगत करा चुके हैं।

    अभी तक जन स्वास्थ्य विभाग नारनौल न तो मौके पर आकर समस्या के बारे में मुआयना किया और नह ही लोगों की समस्या का समाधान किया है। मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने उपायुक्त से भी शिकायत की है।

    सप्लाई में सीवरेज का पानी मिला हुआ आ रहा है। कई बार तो पानी इतना गंदा होता है कि उसकी दुर्गंध पूरे घर में फैल जाती है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वह स्वयं भी यह पानी पीने से पेट दर्द, दस्त आदि से बीमार हो चुके हैं।

    - दिनेश गर्ग, मोहल्ला मिश्रवाड़ा

    कुछ दिनों से दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है। पानी इतना खराब होता है कि उसे पीना तो दूर अन्य कार्यों के लिए भी प्रयोग नहीं किया जा सकता। कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं।

    - महेश सिंघल, मोहल्ला शिवाजी नगर

    गंदे पानी पीने के कारण काफी लोग बीमार हो रहे हैं। अस्पताल में आने वालों में अधिकतर बुखार, उल्टी , दस्त, डायरिया आदि से पीड़ित हैं। दूषित पानी का प्रयोग पीने में नहीं करना चाहिए। पानी का साफ करने में क्लोरिन का इस्तेमाल करना चाहिए। संभव हो तो पीने के पानी को उबालकर ठंडा करने के बाद छानकर पीना चाहिए। छोटे बच्चों और बुजुर्गों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

    - डॉ. कंवर सिंह, फिजिशियन, नागरिक अस्पताल नारनौल

    जल्दी ही शहर में जाकर टीम के साथ मौके पर मुआयना किया जाएगा। जहां पाइपलाइन लीकेज है या घरों के बाहर पेयजल पाइप क्षतिग्रस्त हैं उन्हें ठीक कराया जाएगा। लोगों की शिकायतों के आधार पर स्थलगत मौका मुआयना किया जाता है। जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा।

    - नरेश कुमार, कनिष्ठ अभियंता, जन स्वास्थ्य विभाग नारनौल