Mahendragarh Accident: तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंभीर हालत में युवक को किया रेफर
महेंद्रगढ़ के पास नारनौल-पनियाला मोड़ नेशनल हाईवे पर दताल मोड़ के नजदीक एक बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार अमित गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे नांगल चौधरी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोग, नांगल चौधरी। महेंद्रगढ़ में बुधवार को नारनौल-पनियाला मोड़ नेशनल हाईवे 148 बी पर दताल मोड़ के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने बाइक को तेजी से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। उसे उपचार के लिए नांगल चौधरी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने गम्भीर अवस्था के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां से स्वजन उसे जयपुर अस्पताल लेकर चले गए।
वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक दताल निवासी अमित बाइक पर सवार होकर नांगल चौधरी शहर से अपने घर दताल आ रहा था। नेशनल हाइवे पर बने रेस्ट एरिया के पास एग्जिट पाइंट पर नांगल चौधरी की ओर जा रही बोलेरो गाड़ी ने अनियंत्रित होकर उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि अमित को सिर में गम्भीर चोट आने से उसे उपचार के लिए जयपुर अस्पताल ले जाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।