Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुझ गया घर का चिराग: 11 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम; इलाके में पसरा मातम

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 05:28 PM (IST)

    महेंद्रगढ़ में एक 11 वर्षीय बच्चे की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। मृतक रवि अपने चाचा के साथ सामान लेने जा रहा था तभी तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। यह घटना महेंद्रगढ़ के पंचायत भवन के पास हुई।

    Hero Image
    अज्ञात वाहन की टक्कर से बच्चे की मौत

    संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 11 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का मंगलवार को नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

    वहीं, पुलिस को दी शिकायत में ओमप्रकाश ने बताया कि वह गांव बलाना का रहने वाला है। वह खेतीबाड़ी का कार्य करता है। उसके तीन बच्चे हैं। इनमें दो लड़की व एक लड़का है।

    बताया कि सबसे छोटा बेटा रवि उसके भाई हवासिंह के साथ दुकान से घरेलू सामान लेने जा रहे थे। जब वे पंचायत भवन के पास पहुंचे तो सतनाली की ओर से आ रहे वाहन को चालक तेज गति व लापरवाही से चलाता हुआ आया और उसने छोटे बेटे को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कारण उसका बेटा वहीं गिरकर बेहोश हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, उपचार के लिए उसे नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।