नारनौल में सीआईए रेलवे अंडरपास में जलजमाव, पैदल और वाहन चालकों की बढ़ी मुश्किलें
नारनौल के सीआईए रेलवे अंडरपास पर जलभराव से राहगीर परेशान हैं। गड्ढों के कारण दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल निकासी का स्थायी समाधान करने की मांग की है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है जिससे लोगों में चिंता है।

जागरण संवाददाता, नारनौल। शहर के सीआइए रेलवे अंडरपास, बहरोड़ रोड और अग्रवाल सभा के पास पिछले डेढ़ महीने से सड़क में जमा पानी ने पैदल राहगीरों और वाहन चालकों की जिंदगी मुश्किल कर दी है। पानी के लगातार रिसाव और जमाव से सड़क पर गहरे गड्ढे बन चुके हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया है।
स्थानीय नागरिकों के अनुसार, सुबह और शाम के समय हजारों लोग इंदिरा कालोनी, नई बस्ती, मोहल्ला कोलियान, पुरानी मंडी, परशुराम कॉलोनी समेत आसपास के मोहल्लों और गांवों से अंडरपास से होकर बाजार, स्कूल, महाविद्यालय और मंदिरों की ओर जाते हैं।
गड्ढों और पानी के कारण वाहन चालकों को सड़क दिखाई नहीं देती, जिससे कई लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने जिला उपायुक्त से मांग की है कि संबंधित विभाग को आदेश देकर जल निकासी का स्थायी समाधान किया जाए, ताकि सड़क पर जमा पानी और गड्ढों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके और आम जनता सुरक्षित आवागमन कर सके।
अस्थायी प्रयास नाकाफी
स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार जिला प्रशासन और संबंधित विभागों को समस्या से अवगत कराया गया है। कर्मचारियों ने कई बार पानी निकासी की कोशिश की, लेकिन जमीन में लगातार रिसाव होने से समस्या जस की तस बनी हुई है। अंडरपास में जमा पानी के कारण बच्चों के स्कूल जाने और दैनिक कार्यों में गंभीर बाधा उत्पन्न हो रही है। साथ ही शहर और गांव के लोग बाजार में खरीदारी या अन्य काम के लिए भी अंडरपास से होकर गुजरते हैं।
कई बार लोगों ने सड़क पर जमा गंदे पानी निकासी के लिये प्रशासन अधिकारियों को मांगपत्र दे चुके है। परन्तु अभी तक अधिकारियों ने अभी तक मौके पर आकर मुआयना नही किया है। उन्होनें जिला प्रशासन के अधिकारियों से मांग की है कि संबधित विभाग के अधिकारियों को आदेश देकर लोगों की समस्या का स्थाई समाधान करवाये ।
गिरधारी लाल, मोहल्ला इंद्रा कालोनी वासी
काफी दिनों से सड़क पर पानी जमा होने से लाेगों को परेशानी हो रही है। प्रतिदिन काफी संख्या में पैदल लोगों आवागमन करने में इन्ही सड़कों का प्रयोग करते है। इन अडंर पास से स्कूलों में जाने वाले बच्चों को मजबूर होकर गंदे पानी में से निकलना पडता है।
रमन कुमार, मोहल्ला काेलियान वासी
सड़क पर पानी जमा निकासी करने के लिये विभाग के कर्मचारी इंजन लगाकर पानी की निकासी करते है। परन्तु जमीन में से पानी निकलने के कारण फिर से पानी सड़क पर जमा हो जाता है। कई बार तो वाहन चालक गड्ढे ना दिखाई देने के कारण सड़क दुघर्टना में घायल हो चुके है।
दूसरे मोहल्लों व गांवों के काफी लोग अकसर आवागमन में अडंरपासों का प्रयोग करते है। सड़क पर पानी जमा होने की समस्या पहले बिल्कुल नही थी। परन्तु अभी एक महिने से पानी जमीन में से निकलने की आई है। अधिकारियों को मौके पर आकर पानी की निकासी का स्थाई समाधान करना चाहियें। ताकि आमजन का राहत मिल सके।
संदीप कुमार मोहल्ला माली टिब्बा वासी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।