जिले की रचना कोलंबिया जूनियर वर्ल्ड एथलेटिक्स में लेंगी भाग
जागरण संवाददाता नारनौल एक से छह अगस्त तक काली (कोलंबिया) में होने वाली जूनियर वर्ल्ड एथले

जागरण संवाददाता, नारनौल: एक से छह अगस्त तक काली (कोलंबिया) में होने वाली जूनियर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय टीम के एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के 33 एथलीट खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। भारतीय टीम में हरियाणा के साथ एथलीट खिलाड़ियों ने अपनी जगह सुनिश्चित की हुई है और विदेशी धरा पर अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन कर भारतीय तिरंगा फहराने का कार्य करेंगे। इनमें महेंद्रगढ़ जिले की रचना भी शामिल हैं। रचना दस किलोमीटर वाक में भाग लेंगी।
एथलेटिक्स हरियाणा के महासचिव राजकुमार मिटान के अनुसार 10 किलोमीटर रेस वाक इवेंट में रचना का गांव मोहम्मद पुर ( महेंद्रगढ़ ) में निवास स्थान है। रचना के पिता भारतीय सेना से रिटायर हैं और माता गृहणी है। अभी हाल ही में 12वीं कक्षा पास की है और इसके कोच कर्ण राठी ( झज्झर ) हैं। 400 मीटर दौड़ में सुम्मी डाटा गांव ( हिसार ) की रहने वाली है और भारतीय सेना में हवलदार के पद पर नियुक्त है। सुम्मी के पिता किसान और माता गृहणी है। वर्तमान में 12वीं कक्षा पास की है। 400 मीटर हर्डल इवेंट में सिम्मी ढाणी माहू गांव ( भिवानी ) से हैं और इनके पिता साधारण किसान हैं। 12वीं कक्षा पास करने के बाद महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक से स्नातक कर रही है। सिम्मी कोच रमेश सिधु महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के पास अपना खेल प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। ये तीनों एथलीट खिलाडी भारतीय टीम में अपना स्थान सुनिश्चित कर एथलेटिक्स हरियाणा की तरफ से भाग लेंगी।
एथलेटिक्स हरियाणा के अध्यक्ष और वर्तमान ऐलानाबाद विधायक चौधरी अभय सिंह चौटाला,कार्यकारी अध्यक्ष हनुमान सिंह भादू, महासचिव राजकुमार मिटान और निदेशक नरेंद्र मोर ने जूनियर एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।