Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्जी आर्मी अफसर गिरफ्तार, लोगों को ऐसे बनाता था निशाना; सच्चाई जान उड़े अधिकारियों के होश

    Updated: Mon, 05 May 2025 10:26 AM (IST)

    नूंह साइबर क्राइम पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो फ़र्ज़ी आर्मी अफसर बनकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करता था। आरोपी मोहम्मद जाहिद राजस्थान का रहने वाला है। वह इंटरनेट पर फ़र्ज़ी आईडी बनाकर लोगों को धोखा देता था। पुलिस ने उसे मरोड़ा गांव के पास से पकड़ा। आरोपी के पास से कई फ़र्ज़ी दस्तावेज और सिम कार्ड बरामद हुए हैं।

    Hero Image
    आर्मी अफसर बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, नूंह। सेना का फर्जी अधिकारी बनकर लोगों के साथ ठगी को अंजाम देने वाले एक युवक को साइबर क्राइम नूंह की पुलिस ने पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपित मोहम्मद जाहिद राजस्थान के डीग जिले के टायरा गांव का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि आरोपित इंटनरेट मीडिया पर फर्जी आइडी बनाकर उस पर सेना के अधिकारी बनकर लोगों को चूना लगाता था। आरोपित ने केरल में भी एक व्यक्ति को ठगा था। उसके बाद से ही आरोपित का नंबर पुलिस प्रतिबिंब पोर्टल पर एक्टिव संदिग्ध नंबरों में चिह्नित था। पुलिस ने नंबर को ट्रैक करके आरोपित का मरोडा गांव की आइटीआइ के पास से गिरफ्तार किया है।

    पुलिस के अनुसार साइबर टीम ने प्रतिबिंब पोर्टल पर एक्टिव संदिग्ध मोबाइल नंबर को ट्रैक किया, जो केरल के कन्नूर में नौ हजार रुपये की आनलाइन धोखाधड़ी के मामले में चिह्नित था। पुलिस को शिकायतें मिली थीं कि मोहम्मद जाहिद फर्जी सेना अधिकारी बनकर इंटरनेट मीडिया पर लोगों के साथ ठगी करता है। वह कई लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है।

    ये सब हुआ बरामद

    साइबर पुलिस ने आरोपित के नंबर को ट्रैक करके नूंह के समीप मरोडा गांव की आइटीआइ के पास से उसे पकड़ लिया। तलाशी में आरोपित के पास से तीन स्मार्टफोन, छह मोबाइल सिम कार्ड, नकली आर्मी फोटो बरामद हुए हैं। आरोपित के कई फर्जी इंटरनेट मीडिया के प्रोफाइल, फेक क्यूआर कोड-यूपीआइ आइडी और डिजिटल पेमेंट एप्स से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियों का भी पता चला है।

    वहीं, जांच में सामने आया कि आरोपित वाट्सएप पर आर्मी अफसर की फर्जी प्रोफाइल लगाकर लोगों को झांसे में लेता था तथा उनसे ठगी को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- चौंकाने वाली रिपोर्ट: UP के इस जिले में रोजाना हो रही 22 लाख की ठगी, देखिए आंकड़े; बरतें ये सावधानियां

    साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विमल ने बताया कि आनलाइन ठगी से जुड़े मामलों पर टेक्निकल सर्विलांस के जरिये आगे भी कार्रवाई की जाएगी।