Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, ट्रक से टकराई बस; एक की मौत और कई घायल

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 03:44 PM (IST)

    Haryana Crime दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक भीषण दुर्घटना में एक बस ट्रक से टकरा गई जिससे चालक की मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए। हादसा शुक्रवार देर रात जयसिंगपुर चौकी के पास हुआ जब बस कोहरे के कारण पीछे से ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    Nuh Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा बस-ट्रक की टक्कर में एक की मौत। फाइल फोटो

    जागरण संवादाता, नूंह।Delhi Mumbai Expressway Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सपे्रेस वे पर शुक्रवार की देर रात जयसिंगपुर चौकी के समीप एक बस कोहरे में पीछे से ट्राला से टकरा गई। जिसमें चालक सुभाष सिंह उम्र 26 साल निवासी कैरोड़ी राजनौता, कोटपूतली (राजस्थान) की मौत हो गई और बस में बैठी चार सवारी घायल हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस जिस ट्राला से टकराई वह गलत दिशा में खड़ा हुआ था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नल्हड़ और चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    गलत दिशा में खड़े एक ट्राला से बस की हुई टक्कर

    जानकारी के मुताबिक चालक सुभाष सिंह जयपुर से बस में 30 से 35 सवारी बैठाकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से दिल्ली जा रहा था। जैसे ही वह पुलिस चौकी जयसिंहपुर की सीमा में प्रवेश किए तो अधिक कोहरा होने के कारण उन्हें दिखाई नहीं दिया और गलत दिशा में खड़े एक ट्राला से उनकी बस पीछे से टकरा गई।

    पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

    जिसमें बस क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में चालक सुभाष सिंह की मौत हो गई और चार सवारी घायल हो गई। जांच अधिकारी राजबीर ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए नल्हड़ अस्पताल में भर्ती कराकर चालक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ेंं: Gurugram Accident: कोहरे का कहर गुरुग्राम में बाइक सवार की मौत, आरोपी चालक फरार