IPS अधिकारी के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर ठगी का कोशिश, दो ठगों से 6 सिम और 3 मोबाइल बरामद
नूंह साइबर पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है जो प्रतिष्ठित व्यक्तियों और एक आईपीएस अधिकारी के नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर लोगों से ठगी करते थे। पुलिस ने उनके पास से फर्जी सिम और मोबाइल बरामद किए हैं। आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने लोगों से अनजान प्रोफाइल से सावधान रहने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, तावड़ू। नूंह साइबर थाना पुलिस ने दो ऐसे शातिर साइबर ठगों को दबोचा है जो प्रतिष्ठित व्यक्ति और एक बड़े आईपीएस अधिकारी के नाम पर फर्जी प्रोफाइल/इंस्टाग्राम आईडी बनाकर आमजन से ठगी करते थे। आरोपितों की पहचान साहिद (20) और मुनफेद (27) निवासी पचगांव थाना सदर तावड़ू के रूप में हुई है। दोनों आरोपितों से छह फर्जी सिम कार्ड़ और तीन मोबाइल बरामद हुए हैं। दोनों आरोपितों ने प्रतिष्ठित व्यक्तियों और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम और फेसबुक प्रोफाइल बनाकर आम लोगों से ठगी की थी।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस
उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नूंह हरिन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को अपराध की रोकथाम हेतु थाना साइबर क्राइम नूंह की एक टीम गस्त पर मौजूद थी। उसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि साहिद और मुनफेद निवासी पचगांव, थाना सदर तावडू, नूंह फर्जी एक्टिवेटेड सिम और मोबाइल फोनों का उपयोग कर साइबर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस ने नूंह-तावडू रोड़ पर वन विभाग हर्बल पार्क के पास छापेमारी की और दोनों आरोपितों को रंगे हाथों दबोच लिया। शाहिद से दो मोबाइल फोन और तीन फर्जी सिम तथा मुनफेद से एक मोबाइल फोन व तीन फर्जी बरामद की गई।
दोनों आरोपितों ने अपराध स्वीकारा
इसमें फर्जी इंस्टाग्राम आईडी और ठगी के स्क्रीनशाट मिले। शातिर साइबर ठगों ने यह फर्जी आईडी हरियाणा के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल और दिल्ली वसंत कुंज के रहने वाले एक प्रतिष्ठ व्यक्ति के नाम पर बना रखी थी। पूछताछ में दोनों आरोपितों ने अपराध स्वीकार किया। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध साइबर थाना नूंह में मुकदमा दर्ज रजिस्टर किया है।
दोनों आरोपितों को बुधवार 30 जुलाई को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपितों से पूछताछ की गई। पूछताछ के उपरांत दोनों आरोपितों को गुरुवार अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। नूंह साइबर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अनजान इंटरनेट मीडिया प्रोफाइल्स से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत 1930 या संबंधित थाना पुलिस को दें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।