Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DME पर कार ने बाइक को मारी भयंकर टक्कर, धू-धू कर राख हो गई गाड़ी, दोपहिया चालक की मौत

    Updated: Sat, 31 May 2025 05:45 PM (IST)

    नूंह के पास DME पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे चालक की मौत हो गई। बाद में एक कार बाइक से टकराकर आग लग गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जांच कर रही है। DME पर बाइक प्रतिबंधित है फिर भी चालक वहां कैसे पहुंचा यह जांच का विषय है।

    Hero Image
    डीएमई पर हादसे के बाद जलकर राख हुई कार। जागरण

    जागरण संवाददाता, नूंह। रोजका मेव थाना के हिलालपुर टोल प्लाजा के पास डीएमई पर एक बाइक में पीछे से एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक की मौत हो गई और वाहन चालक फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद तेज रफ्तार से आ रही दूसरी कार बाइक के ऊपर चढ़ने से बाइक कार में फंस गई और बाइक में चिंगारी लगने के कारण कार में आग लगने से कार पूरी तरह से जल गई। पुलिस ने बाइक चालक के शव को कब्जे में ले लिया है।

    खबर लिखे जाने तक मृतक बाइक चालक की पहचान नहीं हो पाई है। आग लगने के बाद कार चालक ने भागकर अपनी जान बचाई। हादसा सुबह करीब पांच बजे का बताया जा रहा है।

    जानकारी के अनुसार डीएमई पर एक बाइक चला रहे अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 30 वर्ष को पीछे से एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक की मौत हो गई और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।

    हादसे के कुछ ही क्षण बाद, एक कार के चालक ने सड़क पर पड़ी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक कार के नीचे फंस गई और करीब 20-25 कदम तक घसीटती चली गई।

    इस दौरान कार में आग लग गई, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। कार चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही रोड़ सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारी और थाना रोजकामेव पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच बचाव कार्य शुरू किया।

    पुलिस द्वारा फरार कार चालक की तलाश के साथ-साथ पूरे हादसे की जांच की जा रही है। हादसे के कारण कुछ देर के लिए एक्सप्रेसवे पर यातायात प्रभावित हुआ, जिसे पुलिस ने सामान्य करवाया।

    प्रतिबंध के बावजूद भी डीएमई पर चढ़ी बाइक

    डीएमई पर दो पहिया वाहनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग एनएचएआई के नियमों की अनदेखी के कारण डीएमई पर बाइक से सफर करने लगते हैं, जो की खतरे से खाली नहीं है। कार की चपेट में आया बाइक चालक डीएमई पर कहां से और कैसे चढ़ा। पुलिस इसका पता लगा रही है।