Nuh News: फर्जी बर्थ पंजीकरण बनाने वाले अस्पताल पर छापेमारी, रजिस्टर में मिले 400 नाम; हो सकती है बड़ी कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग ने पुन्हाना में एसएस अस्पताल पर छापा मारकर फर्जी जन्म पंजीकरण का खुलासा किया। अस्पताल में 400 से अधिक फर्जी पंजीकरण मिले जिसके बाद उसे सील कर दिया गया। बिना डिग्री के इलाज करने वाले मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है। विभाग मामले की गहनता से जांच कर रहा है।

संवाद सहयोगी, पिनगवां। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बुधवार को पुन्हाना में छापेमारी करके एक प्राइवेट अस्पताल में फर्जी जन्म पंजीकरण का मामला उजागर किया है। विभाग की टीम ने जुरहेरा मार्ग पर चली एसएस अस्पताल में 400 जन्म के पंजीकरण के नाम मिले हैं।
टीम की तरफ से अस्पताल को सील कर दिया गया है। आरोप है कि इस अस्पताल में बच्चों के फर्जी तरीके से जन्म प्रमाण पत्र के लिए पंजीकरण किया जाता था। विभाग की टीम ने अस्पताल संचालक से पूरा रिकार्ड भी मांगा गया है। वहीं दूसरे मामले में पुन्हाना में ही बगैर डिग्री के इलाज करने के मामले में मेडिकल स्टोर संचालक के विरुद्ध पुलिस में शिकायत देकर कार्रवाई के लिए कहा गया है।
स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली कि पुन्हाना के जमालगढ़ मार्ग पर एसएस अस्पताल में फर्जी जन्म पंजीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिस पर विभाग की तरफ से डा मनप्रीत उप सिविल सर्जन की अगुवाई में टीम गठित करके जमालगढ़ मार्ग पर छापे की कार्रवाई की। वहां पर छापे की कार्रवाई के दौरान पता चला कि एसएस अस्पताल जिस पर कार्रवाई करनी थी, वह जुरहेरा मार्ग पर पहले की शिफ्ट हो चुकी है।
विभाग के उप सिविल सर्जन डा मनप्रीत के अनुसार वहां पर एक मेडिकल संचालक सब्बीर गलत तरीके से बगैर डिग्री के मरीजों का इलाज करते पाया गया। जिसकी पुलिस में मामला दर्ज करने के लिए शिकायत दी गई है। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जुरेहरा मार्ग पर एसएस अस्पताल एवं ट्राम सेंटर पहुंची।
वहां पर जांच के दौरान 400 बच्चों के नाम पंजीकरण के लिए रजिस्टर में दर्ज मिले। बताया जा रहा है कि अस्पताल संचालक दूसरे प्रदेश व जिलों के बच्चों के नाम फर्जी तरीके से दर्ज करके बर्थ पंजीकरण का कार्य करता था।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है। यहां पर जो पंजीकरण किए जा रहे थे, उनकी विभाग गहनता से जांच करेगा। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से बगैर अनुमति के अस्पतालों को संचालन करने वालों के कान खड़े गए हैं।
शिकायत मिली थी कि प्राइवेट अस्पताल में गलत बर्थ पंजीकरण कराए जाते हैं जिसके रजिस्टर में 400 बर्थ पंजीकरण हो रखी थी। अस्पताल को सील कर दिया गया है, और मेडिकल संचालक के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है उसके बाद आगे की करवाई की जाएगी।
- डॉ. मनप्रीत तेवतिया, डिप्टी सीएमओ मांडीखेड़ा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।