Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SDM पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा; पुलिस ने डंपर किया जब्त

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 09:06 PM (IST)

    मेवात के दोरक्खी गांव में एसडीएम और पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्हें अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने उन डंपरों को भी बरामद कर लिया है जिनके खिलाफ एसडीएम कार्रवाई करना चाहते थे।

    Hero Image
    हमला करने के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार।

    संवाद सहयोगी, फिरोजपुर झिरका (मेवात)। मेवात के गांव दोरक्खी में एसडीएम एवं उनके साथ गई पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला करने के दोरक्खी गांव के नामजद पांच आरोपितों में से पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपितों को पुलिस ने अदालत में पेश किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत ने इन दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से उन दोनों डंपरों को भी बरामद कर लिया है, जिनके विरुद्ध एसडीएम को कार्रवाई करनी थी।

    बता दें एसडीएम लक्ष्मीनारायण ने सदर थाना फिरोजपुर झिरका में सात अगस्त को शिकायत दर्ज करवाई थी कि वीरवार की शाम को वे यातायात पुलिस की टीम के साथ बीवां गांव के पास ओवरलोड वाहनों की जांच करने पहुंचे थे। दो डंपर काफी ओवरलोड थे।

    एसडीएम एवं पुलिस की गाडी को देखकर इस डंपरों के चालकों ने अपने डंपरों को तेज गति से दौड़ाना शुरु कर दिया और बीवां ग्राम पंचायत के गांव दोरक्खी में पहुंच गए।

    इन दोनों डंपरों को पीछा कर रहे एसडीएम एवं पुलिस की टीम के आगे इन डंपरों चालकों ने डंपरों के जैक उठाकर रास्ता पर पत्थरों को खाली कर दिया ताकि ये उनका पीछा ना कर सकें। लेकिन एसडीएम एवं यातायात पुलिस की टीम इनका पीछा करते हुए दोरक्खी गांव में पहुंच गए।

    आरोप है कि जहां पर डंपर चालकों, उनके स्वजन एवं ग्रामीणों ने एसडीएम एवं पुलिस की टीम के साथ धक्का मुक्की करने के साथ-साथ एसडीएम की गाड़ी पर भी हमला किया था। इस हमले में एसडीएम बाल-बाल बचे। मामले में उमर, शहीद, हक्की तथा दो महिलाओं को नामजद कर कई अन्य आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया था।

    पुलिस की टीम ने इस मामले के दो नामजद आरोपितों शहीद एवं उमर को गिरफ्तार कर 26 अगस्त को अदालत में पेश किया। अदालत ने इनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने इनके पास से उन दोनों डंपरों को भी बरामद कर लिया है जिनके जैक उठाकर एसडीएम एवं पुलिस की गाड़ी के आगे डंपर में से पत्थरों को खाली किया गया। दोनों ही डंपरों पर नंबर प्लेट नहीं हैं। थाना प्रभारी निखिल का कहना है कि अन्य आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।