Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नूंह में दर्दनाक हादसा, ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, दो बच्चों समेत चार की मौत

    Updated: Wed, 05 Nov 2025 04:00 PM (IST)

    हरियाणा के नूंह में फिरोजपुर झिरका बीमा रोड पर एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला और दो बच्चों सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, नूंह। हरियाणा के नूंह में फिरोजपुर झिरका बीमा मार्ग पर बुधवार दोपहर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसा दाल मिल के पास हुआ, जब तेज रफ्तार 10 टायर ट्रक ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर लगते ही बाइक सवार दंपती और उनके दो बच्चे सड़क पर गिर गए, जिन्हें ट्रक ने कुचल दिया। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों की पहचान खुसपुरी थाना नगीना निवासी तसरीफ (38), उसकी पत्नी शाहरूनी (35) और दो बेटे अहसान (15) पुत्र तसरीफ व अरमान (10) के रूप में हुई है। चारों बाइक से बीवां अपनी माता के गांव जा रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही चारों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मांडीखेड़ा अस्पताल भेज दिया है।

    मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को एक ट्रक फिरोजपुर झिरका से बीमा की ओर जा रहा था। इस ट्रक के आगे आगे बाइक पर एक दंपती अपने बच्चों के साथ जा रहे थे। ट्रक चालक ने पीछे से बाइक को टक्कर मारी। इस दुर्घटना के बाद दंपती और उनके बच्चे सड़क पर गिर गए, जिसके बाद ट्रक ने उनको कुचल दिया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें- हापुड़ में दर्दनाक हादसे में यूको बैंक के कर्मचारी की मौत, छिन गया मजदूर पिता का सहारा

    इस दर्दनाक हादसे के बाद दुर्घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमाहो गई। ट्रक चालक अपने ट्रक को छोड़कर भाग गया, पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

    सिटी थाना प्रबंधक जगबीर सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। इस दर्दनाक हादसे के बाद खुसपुरी और बीवां गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।