Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नूंह में पुलिस का बड़ा एक्शन: 12 कुख्यात अपराधी हिस्ट्रीशीटर घोषित, 320 को किया गिरफ्तार

    Updated: Fri, 21 Nov 2025 04:06 PM (IST)

    नूंह पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। 12 कुख्यात अपराधियों को हिस्ट्रीशीटर घोषित किया गया है, जिससे पुलिस को उन पर कड़ी निगरानी रखने में मदद मिलेगी। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने 320 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिससे क्षेत्र में अपराध कम होने की संभावना है। पुलिस का कहना है कि वह अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और लोगों से सहयोग की अपील की है।

    Hero Image

    राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक नूंह। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नूंह। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। जिले में 12 खुंखार अपराधियों की हिस्ट्री शीटर बनाया गया। आपराधिक मामले में 25 अपराधियों की प्रापर्टी को एटैच करने की तैयारी है। इनमें ज्यादातर आरोपित साइबर व एनडीपीएस एक्ट से जुड़े बताए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में पांच से 20 नवंबर तक चलाए गए आपरेशन ट्रैक अभियान के तहत पुलिस ने लूट, डैकती, हत्या के प्रयास व अन्य मामलों में 320 अपराधियों को जेल की सलाखों के अंदर भिजवाया गया है। इनमें हत्या,हत्या के प्रयास, लूट, डकैती व अन्य मामलों में फरार चल रहे आरोपित बताए गए हैं। जिले में 83 में से 44 वांछित जघन्य मामलों में नामजद फरार चले रहे अपराधी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।

    जो बचे हैं, उनकी भी तलाश जारी है। पकड़े गए 44 वांछितों में दौरान हत्या के प्रयास के 13 आरोपित, हत्या के तीन, अवैध हथियार (आर्म्स एक्ट) के नौ आरोपित, लूट व छीनाझपटी के 10 आरोपित, पोक्स एक्ट के तीन आरोपित, एसी एसटी एक्ट के दो इनामी बदमाश जिन पर 5000 रुपये का इनाम घोषित था।

    इस दौरान 59 साइबर अपराध से भी जुड़े आरोपित पुलिस के शिकंजे में आए है, वहीं 17 साइबर प्राथमकि दर्ज हुई है, इस दौरान करीब 12 ऐसे साइबर ठग पकड़े गए हैं, जिनके खिलाफ दूसरे जिले में साइबर ठगी के मामले दर्ज थे। इनमें रेवाड़ी, महेंद्रगढ, गुरूग्राम व कई अन्य जिलों के अपराधी शामिल है। पुलिस की तरफ से पकड़े गए इन अपराधियों को दूसरे जिलों की पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

    इन 12 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट

    • तोफिक – सिरोली (पुन्हाना)
    • सुनील – जोरासी (सदर तावड़ू)
    • इमरान उर्फ खन्ना – लुहिंगा कला (पुन्हाना)
    • मोहम्मद यूसुफ – उमरा (नगीना)
    • राहुल उर्फ ढोलू – खेड़ली दौसा (सदर नूंह)
    • विक्की – खेड़ली दौसा (सदर नूंह)
    • कासिम बाई – आकेड़ा
    • न्यामत उर्फ बशीरा – मेवली (आकेड़ा)
    • लियाकत उर्फ लक्का – सूंध मोहम्मदपुर अहिर
    • इरशाद – सूंध मोहम्मदपुर अहिर
    • हसीन – बिछोर
    • आबिद – बिछोर

    25 की संपत्ति अटैच करने की तैयारी

    पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपितों में से एनडीपीएस व साइबर ठगी से जुड़े 25 अपराधियों को संपत्ति को अटैच करने की तैयारी चल रही हैं। बताया गया है कि इन आरोपितों ने गलत तरीक से संपत्ति अर्जित की है। इसके लिए पुलिस ने संपत्ति का ब्यौरा लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

    जानकारों का कहना है कि अगर ऐसी कार्रवाई ऐसे धंधों से जुड़ों के लोगों के साथ होती है तो आगामी समय पर उसके प्रभाव उन आराेपितों पर भी पड़ेगा जो ऐसे कार्यों में संलिप्त हैं।

    बरामदगी पर नजर

    आपरेशन ट्रैक डाउन अभियान के तहत पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों से पांच देशी पिस्तौल, एक गन व दो कारतूस भी बरामद किये। नशा तस्करों के कब्जे से 398 ग्राम हेरोइन और करीब 238 किलोग्राम गांजा सहित 1,17, 750 रुपये नगद बरामद किये । संबंधित आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई जारी है । इसके अतिरिक्त साइबर अपराधियों पर प्रहार करते हुए 17 मुकदमे दर्ज कर कुल 59 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया


    पुलिस को आपरेशन ट्रैक डाउन अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 320 आरोपितों में 44 जघंन्य आपराधिक प्रकृति के अपराधी पकड़े हैं। वहीं साइबर क्राइम को ले भी पुलिस की तरफ से बडृी संख्या में आरोपितों को पकड़ा गया। जिन अपराधियों के साइबर क्राइम के मामले में नाम दूसरे जिले में दर्ज थे,उन्हें वहां पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है। हां, आरोपित बचे हैं, उन्हें भी पुलिस गिरफ्तार करेगी। अपराधियों को किसी भी सूरत में नहीं बक्सा जाएगा।

    -

    राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक नूंह