Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं रेनू लता? हथीन नगर पालिका चुनाव में फहराया भाजपा का परचम, किस वार्ड से कौन जीता चुनाव

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 11:29 AM (IST)

    Hathin Nagar Palika Result भाजपा उम्मीदवार रेनू लता ने हथीन नगर पालिका अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। भाजपा ने अध्यक्ष पद पर निवर्तमान अध्यक्ष सुमित राजपूत की पत्नी रेनू लता को मैदान में उतारा था। जबकि कांग्रेस ने अपना समर्थन निर्दलीय उम्मीदवार मीनू राघव को दिया था। वहीं आभा राविन कुमार और सविता रानी शर्मा अपने दम पर ही चुनाव मैदान में थे।

    Hero Image
    हथीन नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर जीतीं रेनू लता। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता,पलवल। हथीन नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में भाजपा उम्मीदवार रेनू लता ने जीत हासिल की है। उन्हें 4108 वोट मिले, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी आभा 2845 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्दलीय सविता रानी को 1731 और निर्दलीय मीनू नकुल राघव को 1422 वोट मिले। नोटा का विकल्प चुनने वाले 55 मतदाता रहे। मतगणना बुधवार सुबह शुरू हुई और तीन राउंड तक चली।

    जीतने के बाद विजय चिन्ह दिखातीं रेनू लता। फोटो- जागरण

    मतगणना का कार्य सुबह साढ़े नौ बजे तक पूरा हो गया। चुनाव 2 मार्च को हुआ था, जिसमें नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ था। भाजपा प्रत्याशी की जीत से समर्थकों में खुशी की लहर है।

    हथीन नगर पालिका वार्ड पार्षद के परिणाम घोषित

    • वार्ड नंबर-1 से हेमंत कुमार 196 वोट से
    • वार्ड नंबर-2 से विशाल सिंह 57 वोट से
    • वार्ड नंबर-3 से सुखपाल सिंह 131 वोट से
    • वार्ड नंबर-4 से रीना 77 वो से
    • वार्ड नंबर-5 से धीरज उपाध्याय 144 वोट से
    • वार्ड नंबर-6 से उर्मिल (निर्विरोध)
    • वार्ड नंबर-7 से पवन कुमार उर्फ जांटी 380 वोट से
    • वार्ड नंबर-8 से संदीप कुमार 6 वोट से
    • वार्ड नंबर-9 से राजबीर सिंह 162 वोट से
    • वार्ड नंबर-10 से संतोष (निर्विरोध)
    • वार्ड नंबर 11 से सिरातुल निशा (निर्विरोध)
    • वार्ड नंबर-12 से राकेश गर्ग 191

    इसके अलावा वार्ड नंबर-13 से सौरभ सिंगला 278 वोट तथा वार्ड नंबर-14 से निशा 114 वोट से विजेता रहे। रिटर्निंग अधिकारी विकास कुमार यादव ने विजेता प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

    तीन-तीन राउंड में हुई अध्यक्ष व पार्षद पद की मतगणना 

    रिटर्निंग अधिकारी हथीन नगर पालिका एवं एमडी शुगर मिल पलवल विकास कुमार यादव ने बताया कि बुधवार को मतगणना प्रक्रिया के तहत पांच टेबल लगाई गई थीं, जिनपर नगर पालिका हथीन के अध्यक्ष और पार्षद पद की मतगणना हुई।

    अध्यक्ष व पार्षद पद की मतगणना तीन-तीन राउंड में हुई। मतगणना के दौरान जिला प्रशासन की ओर से हरियाणा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की अनुपालना प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की गई। काउंटिंग टीम ने मतगणना प्रक्रिया पूरी ईमानदारी से पूरी कराई।

    दो मार्च को हुआ था मतदान

    बता दें कि दो मार्च को 14 वार्डों में नगर परिषद अध्यक्ष और 11 वार्डों में पार्षद पद पर चुनाव हुआ था। तीन वार्डों में पहले ही पार्षद निर्विरोध चुन लिए गए थे। 11 वार्डों में कुल 35 उम्मीदवार मैदान में थे।

    नामांकन वापसी के दौरान वार्ड 11 से पार्षद उम्मीदवार सिरातुल निशा, वार्ड 10 से संतोष कपिल बघेल व वार्ड छह से उर्मिल को निर्विरोध चुना गया था। इस बार नगर पालिका के अध्यक्ष के पद पर पहली बार सीधे चुनाव होने से मुकाबला दिलचस्प रहा।

    अध्यक्ष का पद महिला के लिए आरक्षित था। इससे पहले नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव पार्षद करते थे। नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव सीधे जनता द्वारा होने से जमकर चुनावी तीर चले। भाजपा को छोड़कर किसी भी दल ने अपने सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ा।