पलवल में किसान की गोली मारकर हत्या, बेटा भी घायल; 20 साल पुराने मर्डर का लिया बदला
पलवल के काशीपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते किसान बिजेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि मृतक पर 20 साल पहले आरोपित के पिता की हत्या का आरोप था। दीपांशु नामक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। हमले में मृतक का पुत्र भी घायल हो गया।

जागरण संवाददाता, पलवल। काशीपुर गांव में सोमवार को पुरानी रंजिश के चलते किसान की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई। हमले में मृतक के पुत्र को गोली मारकर व पत्नी को भी लात-घूसों से पीटकर घायल कर दिया गया। कैंप थाना पुलिस ने मृतक किसान की पत्नी की शिकायत पर गांव के ही 18 नामजद के विरुद्ध हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में काशीपुर की रहने वाली श्यामवती ने दी शिकायत में कहा है कि सुबह दस बजे वह और उसका पति बिजेंद्र घर से खेतों पर पशुओं का चारा लेने गए थे। दोनों चारा लेकर वापस घर लौटकर आ रहे थे।
उसी दौरान गांव के ही पप्पू के पुत्र दिपांशु व तुषार, कुलदीप, संदीप, गौरव, सौरव, किरीश, प्रवीण, सतबीर, विपिन, भगत सिंह, जयसिंह, परविंद्र, राजबीर, साहिल, राजबीर, ओमप्रकाश व गुलाब हाथों में अवैध हथियार, लाठी, डंडा लेकर रास्ते में पहुंच गए। कुछ आरोपित पैदल आए थे तथा कुछ बाइकों पर सवार होकर आए थे।
आरोपितों ने दोनों को घेर लिया। जब तक वे कुछ समझ पाते तब तक दिपांशु, तुषार व कुलदीप ने हाथ में लिए अवैध हथियारों से अंधाधुंध उसके पति पर फायरिंग शुरु कर दी। पति बिजेंद्र को पांच छह गोलियां लगी। गोलियां लगने से बिजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
उसने बचाने का प्रयास किया तो आरोपितों ने लात-घूसों से उसे भी पीटकर दूर फैंक दिया। पति की हत्या करने के बाद आरोपित गांव की तरफ चले गए और उनके घर पर जाकर पुत्र सचिन पर गोलियां चला दीं। सचिन को एक गोली लगी तो वह भागकर पड़ोसियों के घर में घुस गया।
इसके बाद ग्रामीणों के एकत्रित होने पर हमलावर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने मामले की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दे दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इसके बाद घायल बिजेंद्र के शव और घायल सचिन को जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया।
20 साल पुरानी हत्या का लिया गया बदला
जानकारी के अनुसार करीब 20 वर्ष पहले बिजेंद्र ने दीपांशु के पिता पप्पू की गोली मारकर हत्या का आरोप लगा था। इस मामले में बिजेंद्र सात साल की सजा काटकर भी आया था।
अभी वह जमानत पर बाहर था। पिता की हत्या की टीस हर समय दीपांशु के मन में रहती थी। लिहाजा, मौका मिलते ही सोमवार को दीपांशु ने 20 साल बाद अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया।
कैंप थाना पुलिस ने 18 के विरुद्ध किया केस दर्ज
कैंप थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल के अनुसार मृतक बिजेंद्र की पत्नी श्यामवती की शिकायत पर गांव के ही रहने वाले दिपांशु, तुषार, कुलदीप, संदीप, गौरव, सौरव, किरीश, प्रवीण, सतबीर, विपिन, भगत सिंह, जयसिंह, परविंद्र, राजबीर, साहिल, राजबीर, ओमप्रकाश व गुलाब के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।