Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamuna Flood: पलवल में लगातार घट रहा जलस्तर, मुसीबत नहीं हुईं कम; कबड्डी खिलाड़ी पानी में बहा

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 12:52 PM (IST)

    पलवल में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे चला गया है लेकिन बाढ़ का पानी अभी भी कई गांवों के खेतों में खड़ा है। इस बीच शनिवार को यमुना में नहाने गया एक युवक बह गया जिसकी तलाश जारी है। प्रशासन ने आबादी को बचाने के लिए एक सड़क को तोड़ दिया था जिसकी मरम्मत के लिए सेना बुलाई गई है।

    Hero Image
    कुशक गांव में उफान पर युमना नदी। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, पलवल। जिले की सीमा में यमुना नदी के जलस्तर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। 24 घंटे में जलस्तर करीब आठ इंच तक कम हुआ है। इससे यमुना नदी खतरे के निशान 615 फुट से नीचे आ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी यमुना नदी का जलस्तर 614.6 फुट है। शुक्रवार को जो दो लाख 35 हजार क्यूसेक पानी था, वह रविवार तक घटकर एक लाख छह हजार क्यूसेक रह गया। लेकिन करीब 20 गांवों में घुसा यमुना का पानी अभी भी खेतों में खड़ा हुआ है।

    ग्रामीण पानी के निकलने का इंतज़ार कर रहे हैं। शनिवार शाम यमुना नदी में नहाने गया टीकरी गुर्जर का युवक भी पाने के बहाव में बह गया, जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं पानी के बहाव को आबादी में घुसने से रोकने के लिए बागपुर गांव में तोड़ी गई सड़क को बनाने के लिए रविवार को सेना को भी बुला लिया गया है।

    उल्लेखनीय है कि जिले में यमुना किनारे बसे गुरवाड़ी, बागपुर, पहलादपुर, राजूपुर, दोस्तपुर, भोल्डा, सोलड़ा, शेखपुर, अतवा, काशीपुर, फाटनगर, सदुआगड़ी, माहोली, मोहबलीपुर, इंदिरा नगर, लहरपुर, रहीमपुर, बलई, बिल्लोचपुर, थंथरी, हसनपुर आदि गांव बाढ़ के पानी से प्रभावित हैं।

    इंदिरा नगर और मोहबलीपुर की 600 की आबादी को मुस्तफाबाद व अच्छेजा गांव में बनाए गए राहत शिविर में भेजा गया है। अभी भी इंदिरा नगर और मोहबलीपुर को जाने वाले रास्ते पानी में जलमग्न हैं। इसलिए अभी ग्रामीण पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं।

    सड़क तोड़े जाने के बाद गांवों की तरफ आ रहा पानी

    वहीं पानी आबादी क्षेत्र में न घुस जाए, इस कारण मोहना पुल पार करके पलवल में बागपुर गांव के पास से जोड़ने वाली सड़क जिला प्रशासन को स्वयं ही तोड़ दिया था। एक जगह से सड़क खुद ही टूट गई थी।

    सड़क मार्ग टूटने से फरीदाबाद-पलवल जिलों के दो दर्जन से अधिक गांवों सहित यूपी के जेवर विस क्षेत्र के गांवों से संपर्क मार्ग ठप हो गया था। सड़क के तोड़े जाने के कारण पानी का बहाव बागपुर, दोस्तपुर, राजपुर, भोल्ड़ा, सोल्डा की तरफ है इससे पानी इन गांवों के खेतों में दाखिल हो रहा है।

    अब प्रशासन के साथ सड़क को बनाने के लिए सेना को बुलाया गया है। लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन रितेश यादव के अनुसार पानी का बहाव कम होते ही सड़क का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। सड़क के निर्माण की रिपोर्ट वह जिला उपायुक्त को देंगे। दिल्ली से सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।

    24 घंटे बाद भी नहीं चल पाया कबड्डी खिलाड़ी का पता

    गांव कुशक में शनिवार शाम यमुना में दोस्तों के साथ नहाने गया टीकरी गुर्जर का कबड्डी खिलाड़ी योगेश पानी में बह गया। सूचना मिलने पर मौके पर एनडीआरएफ की टीमें पहुंच गई और युवक की तलाश शुरू कर दी, लेकिन अभी तक युवक का कोई अता-पता नहीं चल सका है।