Traffic Challan: पलवल में धड़ाधड़ कट रहे चालान, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 170 लोगों पर हुई कार्रवाई
पलवल पुलिस ने सड़क सुरक्षा के लिए विशेष अभियान चलाया जिसमें शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 170 लोगों के चालान काटे गए। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। यातायात प्रभारी ने लोगों से नशे में गाड़ी न चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

जागरण संवाददाता, पलवल। पुलिस ने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चला रहे 170 चालकों के चालान किए गए। यह अभियान 18 अगस्त से 22 अगस्त तक चलाया गया था।
जिला पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के अनुसार पुलिस का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। इस अभियान का उद्देश्य वाहन चालकों को परेशान करना नहीं, बल्कि उन्हें सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित करना है ताकि किसी भी घर का चिराग सड़क हादसे में न बुझ जाए।
थाना यातायात पलवल के प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि यह विशेष अभियान दिन और रात दोनों समय चलाया गया। उन्होंने कहा कि ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय नशे का सेवन बिल्कुल न करें और गलत साइड में गाड़ी चलाकर दूसरों के लिए खतरा पैदा न करें।
उन्होंने यह भी कहा कि हर नागरिक को अपनी लेन में ही चलना चाहिए और हमेशा यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। पुलिस का मानना है कि सड़क सुरक्षा केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह हर नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।