पलवल में फ्लाईओवर पर ट्रक से कंटेनर की भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत से मचा कोहराम
पलवल में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बामनीखेड़ा फ्लाईओवर के पास एक खड़े ट्रक से कंटेनर की टक्कर हो गई। हादसे में कंटेनर चालक और लिफ्ट लेकर बैठे एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। मृतक के भाई ने घटना की जानकारी दी।

जागरण संवाददाता, पलवल। पलवल में सदर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बामनीखेड़ा फ्लाईओवर स्थित सड़क पर खड़े ट्रक से कंटेनर की टक्कर हो गई। टक्कर में कंटेनर के चालक और लिफ्ट लेकर बैठे बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं, हादसे के बाद आरोपित चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले में बदायूं (उत्तर प्रदेश) के गिरधरपुर के रहने वाले बिजनेश पाल ने अपनी शिकायत में बताया कि उनका भाई रजनेश गौतमबुद्धनगर में चालक का कार्य करता था। छह सितंबर को रजनेश कंटेनर में ब्रेड भरकर आगरा गया था। उसके साथ परिचालक सतेंदर भी था। दोनों वापसी में मथुरा होते हुए कोसी पहुंचे और वहां से सात सितंबर को सुबह करीब तीन बजे वापस नोएडा के लिए निकले।
कोसी से अटोहा गांव के रहने वाले चरण सिंह ने भी उनके कंटेनर में लिफ्ट ले की। चरण सिंह गोवर्धन से परिक्रमा कर अपने घर लौट रहे थे। जब वे बामनीखेड़ा गांव के फ्लाईओवर पर पहुंचे, तो वहां एक ट्रक बीच सड़क पर खड़ा था। ट्रक का कोई इंडिकेटर या सूचना बोर्ड नहीं था।
रजनेश ने कंटेनर को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन ट्रक से कंटेनर की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि रजनेश और चरण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सतेंदर गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें- Haryana News: रात 10 बजे बाद नहीं बजा सकेंगे डीजे, सभी थाना अध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को आदेश जारी
घायल सतेंदर ने बिजनेश पाल को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद वे सरकारी अस्पताल पलवल पहुंचे, जहां उन्हें मृतकों के बारे में पता चला। पुलिस ने बिजनेश पाल की शिकायत के आधार पर ट्रक चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।