Palwal News: शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, तबादला नीति पर जताई नाराजगी
पलवल में डेमोक्रेटिक स्कूल टीचर्स एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री के नाम खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने तबादलों में अनियमितता गेस्ट टीचर्स को शामिल करने और सीएंडवी अध्यापकों के एसीपी मामलों के जिला स्तर पर निपटारे की मांग की। उन्होंने टीचर्स सेफ्टी एक्ट लागू करने और चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए वृद्धावस्था पेंशन को आय न मानने का भी अनुरोध किया।

जागरण संवाददाता, पलवल। डेमोक्रेटिक स्कूल टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तले जिले के शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री के नाम एक ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी दयानंद रावत को सौंपा। ज्ञापन सौंपने का नेतृत्व जिला प्रधान गीतेश कुमार ने किया और संचालन जिला एवं राज्य सचिव वेदपाल ने किया। ज्ञापन के जरिए शिक्षकों ने कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए।
जिला प्रधान गीतेश कुमार, राज्य सचिव वेदपाल, राज्य उप प्रधान ओमप्रकाश जाखड़, जिला उप प्रधान वीर सिंह सौरोत और जिला आडिटर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार अध्यापकों के तबादले नहीं कर रही है।
इसके बावजूद, जोन सिस्टम पर बनी सहमति की अनदेखी करते हुए तबादलों में एक ही ब्लाक में 15 साल रहने की शर्त लगाई जा रही है, जो सरकार और शिक्षकों के बीच हुए समझौते का उल्लंघन है। संगठन ने मांग की है कि तबादले जोन के आधार पर ही किए जाएं और किसी भी पद को कैप्ट न किया जाए।
इसके अलावा, गेस्ट टीचर्स को भी तबादला प्रक्रिया में शामिल करने की मांग की गई। शिक्षकों ने यह भी कहा कि सीएंडवी अध्यापकों के एसीपी मामलों को निदेशालय बुलाना असंवैधानिक है और इनका निपटारा जिला शिक्षा अधिकारी स्तर पर ही होना चाहिए।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम और अन्य अनुबंध पर लगे कर्मचारियों को नौकरी की सुरक्षा दी जाए। शिक्षकों ने टीचर्स सेफ्टी एक्ट लाने की भी मांग की, ताकि उनके साथ होने वाली घटनाओं को रोका जा सके और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो सके।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए वृद्धावस्था पेंशन को आय नहीं माना जाना चाहिए, क्योंकि आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार परिवार पहचान अथारिटी ने इसे आय नहीं माना है।
संगठन ने शिक्षा मंत्री से इन सभी मांगों पर जल्द से जल्द ध्यान देने और उनका समाधान करने का अनुरोध किया है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष नरेश कुमार, प्रेस सचिव तरुण जैन, खंड प्रधान महेश चंद्र, शिवदयाल, गोपाल शर्मा, यशपाल पाराशर, वीर बहादुर, बुध सिंह, महेंद्र कुमार, सुलक्षणा, वरिष्ठ उपप्रधान रेखा सैनी, खंड होडल प्रधान अनिल शर्मा, धर्मेंद्र, नरवीर सैनी, राजपाल तंवर, खंड बडोली प्रधान प्रेमराज और अमित हुड्डा सहित कई अन्य शिक्षक नेता मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।