भाई को राखी बांधकर सुसराल लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम
पलवल में एक दुखद घटना घटी जहां राखी बांधकर लौट रही एक महिला को केएमपी एक्सप्रेसवे पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान ऋतू के रूप में हुई है जो धारूहेड़ा में अध्यापिका थी।

जागरण संवाददाता, पलवल। पलवल में सदर थाना अंतर्गत भाई को राखी बांधकर सुसराल लौट रही महिला के केएमपी एक्सप्रेसवे पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए डीग (राजस्थान) के रारेह के रहने वाले मुकेश ने बताया कि वह धारूहेड़ा स्थित निजी कंपनी में नौकरी करता है। उसकी पत्नी ऋतू भी धारूहेड़ा में ही निजी स्कूल में अध्यापिका थी। ऋतू रक्षाबंधन पर अलीगढ़ स्थित गांव में अपने भाई को राखी बांधने के लिए गई थी।
वहीं, सोमवार शाम को वापसी में केएमपी एक्सप्रेस वे को पार करते समय किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। राहगीरों ने उसे आनन-फानन में जिला नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्हें पुलिस ने सूचना दी, जिसके बाद वह अस्पताल पहुंचे और पुलिस में शिकायत दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।