Haryana News: तेज गर्जना के साथ भारी बारिश से तबाही, पंचकूला में बादल फटने जैसा मंजर
पंचकूला के मोरनी क्षेत्र के प्लासरा गांव में शुक्रवार सुबह बादल फटने जैसा मंजर दिखा। तेज गर्जना के साथ भारी बारिश से गांव में अफरा-तफरी मच गई। सड़कों गलियों और खेतों में पानी भर गया जिससे बड़ा नुकसान हुआ। ग्रामीणों के अनुसार यह बादल फटने जैसा था। प्रशासन नुकसान का जायज़ा लेने के लिए मौके पर पहुँच गया है।

जागरण संवाददाता, पंचकूला। मोरनी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्लासरा गांव में शुक्रवार सुबह बादल फटने जैसा मंजर देखने को मिला। घटना से भारी तबाही मच गई। ग्रामीणों के अनुसार तेज गर्जना के साथ अचानक एक साथ भारी मात्रा में पानी गिरा, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
अचानक आई इस बारिश से गांव की सड़कों, गलियों और खेतों में पानी भर गया और कई जगहों पर बड़ा नुकसान हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह का नजारा सामने आया, वह बिल्कुल बादल फटने जैसा था। लोगों को यह समझने में देर लगी कि आखिर हुआ क्या है।
फिलहाल प्लासरा गांव में हुए नुकसान की पूरी जानकारी सामने आना बाकी है। प्रशासन की टीम हालात का जायज़ा लेने और नुकसान का आकलन करने के लिए मौके पर भेजी गई है।
भारी बारिश के चलते कई जगह भूस्खलन की घटना हुई है। लैंडस्लाइड के चलते मोरनी की कई सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। शहरी इलाके से बिल्कुल कट कर अलग-थलग हुआ। सभी सड़क मार्गों से संपर्क टूटे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।