Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी को हरियाणा लाने की तैयारी में CM नायब सैनी; जानिए प्रदेश में क्या होने वाला है खास

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 06:42 PM (IST)

    हरियाणा भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को विशेष बनाने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उन्हें हरियाणा से जुड़ी यादों का गुलदस्ता भेंट करेंगे जिसमें उनके सामाजिक और राजनीतिक संबंध शामिल होंगे। सरकार लाडो लक्ष्मी योजना का पोर्टल लॉन्च करने की योजना बना रही है और प्रधानमंत्री को राज्य का दौरा करने के लिए आमंत्रित करेगी।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हरियाणा लाने की तैयारी में सीएम नायब सैनी। फाइल फोटो

    अनुराग अग्रवाल, चंडीगढ़। हरियाणा भाजपा इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को खास बनाने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हरियाणा के साथ उनकी यादों का बड़ा गुलदस्ता भेंट करने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नायब सिंह के इस गुलदस्ते में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हरियाणा के साथ सामाजिक व राजनीतिक कनेक्शन, केंद्र सरकार की ओर से राज्य को दी गई बड़ी विकास परियोजनाओं के उपहार और प्रधानमंत्री के हरियाणा दौरों की विस्तृत जानकारी समाहित होगी।

    इसी दिन मुख्यमंत्री की ओर से प्रधानमंत्री को हरियाणा आने का निमंत्रण दिया जाएगा। हरियाणा सरकार की कोशिश है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर 25 सितंबर को राज्य के दौरे पर आ जाएं। इसी दिन हरियाणा सरकार को महिलाओं को 2100 रुपये मासिक देने की लाडो लक्ष्मी योजना का पोर्टल लांच करना है। हरियाणा दिवस पर एक नवंबर से महिलाओं को यह राशि मिलनी प्रस्तावित है।

    पहले चरण में करीब 20 लाख महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना की राशि मिलने वाली है। धीरे-धीरे इस लाभ को करीब 45 लाख महिलाओं तक पहुंचाने की योजना है। प्रधानमंत्री यदि 25 सितंबर के लिए समय दे देते हैं तो फिर कार्यक्रम का स्थल तय किया जाएगा। इस दिन का समय नहीं मिलने की स्थिति में सरकार की कोशिश प्रधानमंत्री को हरियाणा दिवस पर बुलाने की होगी।

    प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है। भाजपा की ओर से पूरे देश में 17 सितंबर से दो अक्टूबर गांधी जयंती वाले दिन तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य सरकार के मंत्रियों को उनके विभागों की योजनाओं का सेवा भाव से संचालन करने के निर्देश दिए हैं। सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करने वाली है।

    मुख्यमंत्री पूरे राज्य में स्वच्छता अभियान चालू कर चुके हैं। मुख्यमंत्री 17 सितंबर को प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली जाएंगे। वहां उन्हें एक ऐसी बुकलेट (स्मारिका) भेंट की जाएगी, जिसमें पीएम मोदी की हरियाणा यात्रा के तमाम प्रसंग सचित्र शामिल होंगे। पीएम मोदी हरियाणा भाजपा के प्रभारी भी रह चुके हैं। रोहतक, पंचकूला, फरीदाबाद व करनाल समेत कई शहरों में पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल एक साथ यात्रा कर चुके हैं।

    मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को पीएम के उन सभी दौरों की पूरी सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जो उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले और बाद में हरियाणा में हुए हैं। उनके द्वारा हरियाणा को कौन-कौन सी बड़ी परियोजनाएं दी गई हैं, उनकी पूरी डिटेल तैयार करवाई जा रही है।

    मोदी किस जिले में कब आए और कहां रहे, किस पार्टी कार्यकर्ता के साथ उनकी बैठकें और समन्वय कार्यक्रम हुए, उनकी डिटेल भी तैयार कराई जा रही है।

    भाजपा सेवा पखवाड़ा के दौरान रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरण, स्वच्छता अभियान और पौधारोपण जैसे दर्जनभर सेवा के कार्यक्रम संचालित करने वाली है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने सेवा पखवाड़ा के दौरान होने वाले कार्यक्रमों के लिए नेताओं की ड्यूटियां लगा दी हैं।

    पीएम को अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड भी सौंपेंगे सीएम नायब

    हरियाणा के मुख्यमंत्री की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सौंपी जाने वाली बुकलेट में राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी के अभी तक के कार्यकाल में कौन-कौन से अहम फैसले और परियोजनाओं को पूरा किया जा चुका है, इसकी पूरी डिटेल तैयार करवाई जा रही है। साथ ही उन योजनाओं का जिक्र भी रहेगा, जिस पर काम पाइप लाइन में हैं। भाजपा साल 2024 के चुनाव संकल्प पत्र में किए गए वादों और उन्हें पूरा करने की अनुपातिक दर के साथ ही राज्य में हुए बड़े कार्यक्रमों की जानकारी भी प्रधानमंत्री को देने की योजना है।