पंचकूला के तीन कॉल सेंटरों से चलता था गोरखधंधा, हरियाणा पुलिस ने ताबड़तोड़ की छापेमारी
हरियाणा में पंचकूला में आइटी सेक्टर में पकड़े गए तीन कॉल सेंटरों से साइबर ठगी का गोरखधंधा चल रहा था। पुलिस पूछताछ में पता चला कि संचालक न केवल साइबर ठगी बल्कि हवाला जैसे गंभीर अपराधों में भी शामिल थे। वे ठगी की रकम हवाला के माध्यम से मंगवाते थे।

जागरण संवाददाता, पंचकूला।आइटी सेक्टर में वीरवार को पकड़े गए तीन काल सेंटरों से साइबर ठगी का गोरखधंधा चलाया जा रहा था। इनके संचालक न केवल साइबर ठगी बल्कि विश्व स्तर पर मनी ट्रैफिकिंग (हवाला) जैसे गंभीर अपराधों से भी जुड़े हुए हैं।
पुलिस पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि ठगी की रकम को सीधा अपने या अन्य निश्चित बैंक खातों में नहीं डलवाते थे। विदेशों में होने वाली ठगी की रकम को मास्टरमाइंड हवाला के जरिये मंगवाते थे।
अब पुलिस ने इस मामले में 85 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 10 मुख्य आरोपित हैं। पुलिस ने दो आरोपित तीन दिन के रिमांड पर लिया है, एक आरोपित आठ दिन के रिमांड पर है, जिनसे पूछताछ जारी है।
मुंबई पुलिस से साध रहे संपर्क पंचकूला पुलिस मामले में एक-एक कड़ी जोड़कर ठगी के पूरे नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इसके लिए हवाला सबसे बड़ा एंगल है, जिसके तार मुंबई से जुड़े होने की आशंका है। इसलिए पुलिस अब मुंबई पुलिस से भी संपर्क कर रही है।
इसके अलावा यह भी पता लगाया जा रहा है कि ठगी से आने वाली रकम को कहां इनवेस्ट किया जा रहा था।
गैरकानूनी कामों में होता है हवाला का प्रयोग
हवाला का प्रयोग गैर कानूनी तरीके से धन पहुंचाने के तहत होता है। मुख्य रूप से काले धन को सफेद करने के लिए, कर चोरी व मनी लान्ड्रिंग के लिए और आतंकी संगठनों को फंडिंग के लिए हवाला का प्रयोग किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।