Delhi Blast: लाल किला के पास हरियाणा नंबर की कार में हुआ धमाका, नदीम खान के नाम पर गाड़ी रजिस्टर्ड
दिल्ली के लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास एक गाड़ी में धमाका होने से दहशत फैल गई। हरियाणा नंबर की गाड़ी गुरुग्राम से बताई जा रही है, जो नदीम खान के नाम पर रजिस्टर्ड है। हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ, जिसे पहले सलमान ने देवेंद्र को बेचा था। दिल्ली पुलिस गुरुग्राम पहुंचकर जांच कर रही है।

लाल किला के पास हरियाणा नंबर की कार में हुआ धमाका। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, पंचकूला। लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास धमाके से दिल्ली दहल गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा नंबर की गाड़ी में ब्लास्ट हुआ है। गुरुग्राम का नंबर बताया जा रहा है। गाड़ी का नंबर HR-26 है, जो नदीम खान के नाम पर रजिस्टर्ड है। i20 हुंडई कार में ब्लास्ट हुआ है। धमाके के बाद लोग गाड़ी में सवार थे।
यह गाड़ी सलमान की थी और इसने डेढ़ साल पहले दिल्ली के ओखला के रहने वाले देवेंद्र को गाड़ी बेच दी थी। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस हरियाणा के गुरुग्राम पहुंच गई है। घटना को लेकर मंगलवार सुबह गृह मंत्रालय में सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक होगी। अमित शाह बैठक लेंगे।

ब्लास्ट के बाद जांच करते हुए दिल्ली पुलिस ने गुरुग्राम से सलमान को हिरासत में लिया। इस दौरान पूछताछ में उसने दावा किया कि उसने कार बेच दी थी। हालांकि, दिल्ली पुलिस अब गुरुग्राम आरटीए विभाग से इसके बारे में जानकारी वेरीफाई कर रही है। यह भी पता चला है कि दिल्ली के ओखला के देवेंद्र ने यह गाड़ी आगे अंबाला के रहने वाले किसी व्यक्ति को बेच दी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।