Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पंचकुला: जीरकपुर में दीवाली की रात आतिशबाजी से गैस सिलेंडर में विस्फोट, दो चचेरे भाई बुरी तरह झुलसे

    Updated: Tue, 21 Oct 2025 04:54 PM (IST)

    दीवाली के दौरान जीरकपुर के बलटाना में एक दर्दनाक हादसा हुआ। आतिशबाजी से घर में रखे गैस सिलेंडर में आग लग गई और वह फट गया, जिससे दो चचेरे भाई, अफरोज और फहीम, गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों बिहार के रहने वाले हैं और एयर कंडीशनर रिपेयर का काम करते हैं। पड़ोसियों ने आग बुझाने में मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

    Hero Image

    आतिशबाजी से फटा गैस सिलिंडर, दो चचेरे भाई बुरी तरह झुलसे (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। दीवाली की रोशनी और उत्सव के बीच जीरकपुर के बलटाना में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। अचानक घर में आई आतिशबाजी घर में रखे गैस सिलिंडर पर गिर गई, जिससे सिलिंडर में आग लग गई और वह फट गया। इस हादसे में दो चचेरे भाई अफरोज और फहीम गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को तुरंत पंचकूला सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब आसपास के लोग आतिशबाजी चला रहे थे। अचानक एक आतिशबाजी उड़कर अफरोज और फहीम के घर में जा गिरी। यह आतिशबाजी सीधे 5 किलो के गैस सिलिंडर पर गिरी और कुछ ही सेकंड में आग लग गई। आग फैलते ही सिलिंडर फट गया और दोनों भाई उसकी चपेट में आ गए।

    दोनों झुलसे भाई मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और बलटाना में रहकर एयर कंडीशन रिपेयर का काम करते हैं। हादसे के समय उनके दो अन्य भाई बाजार में खाने का सामान लेने गए हुए थे। खाने का सामान लेने गए एक भाई अफरान ने बताया कि जब तक वह घर वापिस पहुंचे तब तक दोनों आग की चपेट में बुरी तरह आने से गंभीर घायल हो चुके थे। घटना सोमवार रात 8 बजे हुई। जिस से बाद तुरंत दोनों को सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला इलाज के लिए ले जाया गया।

    भाई अफरान ने बताया कि पड़ोसियों को उनके घर से धमाके की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद पड़ोसियों ने ही तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक अफरोज और फहीम बुरी तरह झुलस चुके थे।

    सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला के डाक्टरों के अनुसार, अफरोज लगभग 30 प्रतिशत और फहीम करीब 40 प्रतिशत झुलसे हैं। दोनों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है और डाक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। बताया गया कि जिस समय यह हादसा हुआ, दोनों भाई घर पर खाना बनाने की तैयारी कर रहे थे। गैस सिलिंडर उन्होंने सोमवार को ही भरवाया था।