Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा: जानिए वो तीन विधेयक के बारे में, जो विधानसभा के पटल पर रखे गए; सोमवार को चर्चा के बाद होगा पारित

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 10:18 PM (IST)

    हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में तीन विधेयक पेश किए गए। इनमें हरियाणा विधानसभा सदस्य वेतन भत्ता तथा पेंशन संशोधन विधेयक-2025 हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग संशोधन विधेयक-2025 और नगरपालिका क्षेत्रों से जुड़े विधेयक शामिल हैं। इन विधेयकों पर सोमवार को सदन में चर्चा होगी जिसके बाद इन्हें पारित किया जाएगा।

    Hero Image
    विधानसभा के पटल पर रखे तीन विधेयक। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान शुक्रवार को तीन विधेयक प्रस्तुत किए गए। सोमवार को सदन में चर्चा के बाद इन विधेयकों को पारित किया जाएगा।

    सदन पटल पर रखे गए इन विधेयकों में हरियाणा विधानसभा (सदस्य वेतन, भत्ता तथा पेंशन) संशोधन विधेयक-2025, हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग (संशोधन) विधेयक-2025 तथा हरियाणा नगरपालिका क्षेत्रों के बाह्य क्षेत्रों में अपूर्ण नागरिक सुख सुविधाओं तथा अवसंरचना का प्रबंधन (विशेष उपबंध) संशोधन विधेयक-2025 शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें