Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Budget 2025: मंत्रियों-विधायकों के सुझावों से तैयार होगा बजट, CM नायब ने पंचकूला में बुलाई बैठक

    Updated: Sun, 23 Feb 2025 11:59 PM (IST)

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट पेश करने से पहले मंत्रियों और विधायकों से उनके प्रस्तावों की जानकारी प्राप्त करने के लिए बैठक बुलाई है। 3 और 4 मार्च को होने वाली इस बैठक में बजट पर रायशुमारी की जाएगी। मंत्रियों और विधायकों से मिलने वाले प्रस्तावों और सुझावों को राज्य के बजट में शामिल किया जा सकता है।

    Hero Image
    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बजट पेश करने से पहले जहां प्रदेश भर का दौरा कर अलग-अलग वर्गों से उनकी राय जान रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री ने विधायकों तथा मंत्रियों से भी उनके प्रस्तावों की जानकारी प्राप्त करने के लिए बैठक बुलाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात मार्च से आरंभ होने वाले बजट सत्र से पहले तीन व चार मार्च को नायब सिंह सैनी अपनी सरकार के मंत्रियों तथा विधायकों से बजट पर रायशुमारी करेंगे। मंत्रियों और विधायकों से मिलने वाले प्रस्ताव तथा सुझावों को राज्य के बजट में शामिल किया जा सकता है।

    11 मार्च को पेश हो सकता है बजट

    वित्त मंत्री के नाते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का यह पहला बजट होगा। 12 मार्च को शहरी निकाय चुनाव के नतीजे हैं। 13 मार्च को छोटी होली और 14 मार्च को फाग है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 11 मार्च को राज्य का बजट पेश हो सकता है, जो कि दो लाख करोड़ रुपये से अधिक का संभव है।

    राज्य सरकार वित्त वर्ष 2025-26 का बजट तैयार करने में पिछले कई दिनों से जुटी है। साप्ताहिक अवकाश के दिनों में भी बजट पर काम चल रहा है। सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर और वित्त सचिव के नाते मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी निरंतर हर वर्ग के लोगों से बैठकें कर उनके सुझाव ले रहे हैं। आम जनता से आनलाइन सुझाव प्राप्त किए जा चुके हैं।

    पहली बार बजट पेश करेंगे सीएम नायब

    हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट से पूर्व विभिन्न संगठनों के साथ बैठकों की परंपरा शुरू की थी। उद्योगपतियों, महिलाओं, युवाओं, किसानों समेत अन्य वर्गों से मिलने वाले सुझावों को बजट में शामिल किया जाता है।

    इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी प्रदेश में बजट पूर्व बैठकों का आयोजन कर रहे हैं। इन बैठकों का समापन अगले सप्ताह पंचकूला में होने जा रहा है। सीएम सैनी के पास ही वित्त विभाग भी है। ऐसे में यह उनकी सरकार का पहला बजट होगा।

    तीन चार मार्च को होगी बैठक

    मुख्यमंत्री नायब सैनी ने तीन व चार मार्च को पंचकूला में विधायकों तथा मंत्रियों की बैठक बुलाई है, जिसका एजेंडा केवल बजट पर चर्चा है। हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने बताया कि आगामी तीन व चार मार्च को मुख्यमंत्री पंचकूला में बजट को लेकर विधायकों और मंत्रियों से चर्चा करेंगे।

    इन बैठकों में मुख्यमंत्री द्वारा मंत्रियों तथा विधायकों से उनकी प्राथमिकता के बारे में पूछा जाएगा। विधायकों से मिलने वाले सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा।

    इसके अलावा मुख्यमंत्री फील्ड में हुई बजट बैठकों से मिले सुझावों को भी अपने मंत्रियों के साथ साझा करेंगे। सीएम महिलाओं, उद्योगपतियों, युवाओं समेत पांच अलग-अलग वर्गों से चर्चा कर चुके हैं। बजट का 70 से 80 प्रतिशत काम हो चुका है।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा में CM नायब समेत वीआईपी सिक्योरिटी में बदलाव, चुनाव हारे नेताओं की सुरक्षा घटाने की तैयारी