Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Photos: महाकुंभ में CM नायब सैनी ने लगाई डुबकी, परिवार के साथ की पूजा-अर्चना

    By Agency Edited By: Prince Sharma
    Updated: Thu, 06 Feb 2025 06:07 PM (IST)

    Haryana News हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और भाजपा प्रमुख मोहन लाल बडोली ने प्रयागराज महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इसके साथ ही हरियाणा कैबिनेट (Haryana Cabinet) ने भी गंगा यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में स्नान किया। मुख्यमंत्री ने मां गंगा की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख शांति और समृद्धि की कामना की।

    Hero Image
    महाकुंभा में सीएम नायब सिंह सैनी ने लगाई डुबकी (जागरण संवाददाता फोटो)

    एजेंसी, पंचकूला। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और हरियाणा भाजपा प्रमुख मोहन लाल बडोली ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान किया। इस दौरान हरियाणा कैबिनेट ने भी त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नायब सैनी सिंह ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, प्रयागराज महाकुंभ में आज मां गंगा,यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में सपरिवार स्नान करने का परम सौभाग्य मिला। पवित्र स्नान के बाद मां गंगा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख,शांति और समृद्धि की कामना की। 

    इस बीच, हरियाणा के मुख्यमंत्री राम मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए अगले दिन अयोध्या के लिए अपनी यात्रा जारी रखेंगे। इसके साथ ही मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने भी कैबिनेट के साथ पवित्र नदी में डुबकी लगाई।

    पीएम मोदी ने भी लगाई संगम में डुबकी

    इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रयागराज पहुंचे थे। प्रधानमंत्री ने त्रिवेणी संगम, गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के पवित्र संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने गंगा नदी की भी पूजा-अर्चना की और वीआईपी आवाजाही के बीच अन्य तीर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा को छोटा रखी।

    बता दें कि प्रयागराज में जारी महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ था और यह 26 फरवरी तक चलेगा। इससे पहले ही भारत और विदेशों से लाखों श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचे हैं। भव्य धार्मिक समागम में उपस्थिति के नए रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें- इंजीन‍ियर-डॉक्‍टर तो क‍ोई सलाहकार... Mahakumbh में सनातन की दीक्षा ले चुके हैं 200 से ज्‍यादा व‍िदेशी

    बसंत पंचमी के दिन हुआ हादसा

    हालांकि, बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु इकट्ठा हुए, जिसमें कारण घाटों पर भारी भीड़ जुट गई। इससे भगदड़ हो गई और बड़ा हादसा हो गया। भगदड़ में 30 लोगों की मौत और 60 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

    इस त्रासदी के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया और अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं।

    सुरक्षा व्यवस्था में पुख्ता इंतजाम खासतौर से बसंत पंचमी के अमृत स्नान के दौरान देखने को मिली, जहां हजारों श्रद्धालुओं ने संगम तट पर शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से डुबकी लगाई।

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इससे पहले अपने आधिकारिक आवास पर एक हाई लेवल रिव्यू मीटिंग भी की थी ताकि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सकें।

    यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: राष्ट्र और धर्म के प्रति युवाओं में दिखी ऐसी आस्था, खिल गया हर देखने वाले का मन