हरियाणा में त्योहारी सीजन को लेकर प्रशासन सतर्क, कूड़े से बनेगी बिजली; इन शहरों में लगेंगे वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शहरी निकायों को नवरात्र दशहरा और दीवाली पर सफाई अभियान चलाने के आदेश दिए हैं। गुरुग्राम फरीदाबाद और मानेसर में वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट स्थापित होंगे जिससे कचरे से बिजली बनेगी और कचरा निस्तारण होगा। इन प्लांट्स को 24 महीनों में शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। गुरुग्राम में डेरा सच्चा सौदा सिरसा के साथ स्वच्छता मुहिम चलाने के बाद चंडीगढ़ पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक ली, जिसमें उन्होंने नवरात्र, दशहरा और दीवाली जैसे प्रमुख त्योहारों के अवसर पर शहरी निकायों को विशेष अभियान चलाकर जनभागीदारी के साथ सफाई करवाने के आदेश दिए।
चंडीगढ़ में शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल के साथ अधिकारियों की बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि फरीदाबाद, मानेसर और गुरुग्राम में वेस्ट-टू-एनर्जी (कूड़े से बिजली) बनाने के संयंत्रों की स्थापना की जाएगी, ताकि प्रतिदिन उत्पन्न होने वाले ठोस कचरे को ऊर्जा में परिवर्तित कर उसका निस्तारण किया जा सके।
आने वाले कुछ महीनों में इन संयंत्रों की स्थापना का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा और अगले 24 महीनों के भीतर ये संयंत्र पूरी तरह से चालू हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विशेष रूप से गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए एक समग्र और विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए, ताकि इन जिलों में ठोस कचरे के निस्तारण की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राज्य में चलाई जाने वाली स्वच्छता मुहिम में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने बैठक में कहा कि वेस्ट-टू-एनर्जी संयंत्रों से कचरे से सीधे बिजली उत्पादन किया जाएगा, जिससे पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों कोयला और पेट्रोलियम पर निर्भरता कम होगी।
बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता और शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता शामिल हुए।
बेहतरीन काम करने वाले निकायों को पुरस्कृत करेगी सरकार मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर काम करने वाले शहरी निकायों को पुरस्कृत भी किया जाए। सरकार का लक्ष्य हरियाणा को स्वच्छता के मामले में देश में अग्रणी राज्य बनाना है।
बैठक में बताया गया कि सरकारी, निजी कार्यालयों, पर्यटन व धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की जाएगी। इसके अलावा, शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने के साथ-साथ सी एंड डी अपशिष्ट डंपिंग प्वाइंट, खुले क्षेत्रों और खाली भूखंडों को साफ किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।