Haryana News: कांग्रेस SC सलाहकार समिति में सैलजा और उदयभान को मिली जगह
कांग्रेस पार्टी ने अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के लिए एक नई सलाहकार समिति का गठन किया है। इस समिति में हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान और सांसद कुमारी सैलजा समेत कुल 41 सदस्य शामिल हैं। यह निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी समेत वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद लिया गया।

राज्य ब्यूरो, पंचकूला। कांग्रेस की ओर से एससी वर्ग के लिए नई सलाहकार समिति का गठन किया है। पार्टी की ओर से जारी लिस्ट में हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान तथा सिरसा से सांसद तथा पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा को शामिल किया गया है।
कांग्रेस अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम को पार्टी के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल की ओर से भेजे गए पत्र में यह जानकारी दी गई है। सलाहकार समिति में कुल 41 सदस्य बनाए गए हैं। हरियाणा दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों से जुड़े कांग्रेसी नेताओं को इसमें शामिल किया गया है।
समिति का गठन कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।