Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों की मौज, नायब सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, पेंशनरों को भी मिलेगा लाभ

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 03:42 PM (IST)

    Haryana DA Hike हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी सौगात दी है। नायब सरकार (DA Hike in Haryana) ने महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी की है। अब कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 53% की बजाय 55% महंगाई भत्ता मिलेगा। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू होगी। इस बाबत राज्य सरकार (Haryana Sarkar) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

    Hero Image
    हरियाणा सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है। (जागरण ग्राफिक्स)

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक अच्छी खबर है। प्रदेश की नायब सरकार ने सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों-पारिवारिक पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में संशोधन किया है। सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) को एक जनवरी, 2025 से मूल वेतन और पेंशन के 53 फीसदी बढ़ाकर 55 फीसदी किया है। इस बाबत राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता डीए और डीआर अप्रैल, 2025 के वेतन और पेंशन/पारिवारिक पेंशन के साथ भुगतान किया जाएगा और जनवरी, 2025 से मार्च, 2025 के महीनों के लिए बकाया मई, 2025 के महीने में भुगतान किया जाएगा।

    प्रदेश सरकार ने सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन-पेंशन ले रहे कर्मचारियों और वेतन भोगियों के डीए-डीआर में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है जो विगत पहली जनवरी से लागू होगी।

    तीन महीने का मिलेगा एरियर

    सभी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को अगले महीने मिलने वाले वेतन-पेंशन के साथ ही जनवरी, फरवरी और मार्च का एरियर दिया जाएगा। करीब तीन लाख पक्के कर्मचारियों और दो लाख 60 हजार पेंशनर्स को इसका लाभ होगा। वहीं, पांचवें और छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन-पेंशन ले रहे कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता भी बढ़ाने की तैयारी है।

    वर्तमान में छठे वेतन आयोग का लाभ ले रहे कर्मचारियों और पेंशनर्स को 246 प्रतिशत डीए दिया जा रहा है। इसी तरह पांचवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन ले रहे कर्मचारियों और पेंशनर्स काे 455 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। हरियाणा में सातवां वेतन आयोग लागू है, लेकिन अब भी बड़ी संख्या में कर्मचारी और पेंशनर्स पांचवें और छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन तथा पेंशन ले रहे हैं।