Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा विधानसभा सत्र के बीच एक्शन में CM नायब सैनी, 20 IAS-HCS अधिकारियों के किए तबादले; पढ़ें किसे कहां मिली तैनाती?

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 09:44 PM (IST)

    हरियाणा सरकार ने 8 आईएएस और 12 एचसीएस अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। अपराजिता को स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) की मिशन निदेशक और अंकिता चौधरी को गुरुग्राम नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है। कई जिलों के एडीसी को अतिरिक्त प्रभार दिए गए हैं। एचसीएस अधिकारियों में प्रदीप कुमार को रोहतक का विशेष अधिकारी (स्वच्छता) नियुक्त किया गया है।

    Hero Image
    हरियाणा में 8 आईएएस और 12 एचसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

    डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से 8 आईएएस और 12 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए।

    आईएएस संवर्ग में, अपराजिता को स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) की मिशन निदेशक नियुक्त किया गया है, जबकि अंकिता चौधरी को गुरुग्राम नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है।

    कई जिलों के अतिरिक्त उपायुक्तों (एडीसी) और जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारियों (डीसीआरआईओ) को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। एडीसी-सह-डीसीआरआईओ, नूंह, प्रदीप सिंह अब जिला परिषद, नूंह के सीईओ और डीआरडीए, नूंह के सीईओ भी होंगे।

    इसी प्रकार, हिसार के एडीसी सी. जयाशरधा को जिला परिषद, हिसार की सीईओ और डीआरडीए, हिसार की सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

    रेवाड़ी में, एडीसी राहुल मोदी जिला परिषद, रोहतक के सीईओ और डीआरडीए, रोहतक के सीईओ का कार्यभार भी संभालेंगे, जबकि रोहतक के एडीसी नरेंद्र कुमार को जिला परिषद, रोहतक के सीईओ और डीआरडीए, रोहतक के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करनाल में एडीसी सोनू भट्ट को जिला परिषद, करनाल के सीईओ और डीआरडीए, करनाल के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसी प्रकार, जींद के एडीसी विवेक आर्य को जिला परिषद, जींद के सीईओ और डीआरडीए, जींद के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

    एचसीएस अधिकारियों में, प्रदीप कुमार-II, सीईओ जिला परिषद और डीआरडीए, रोहतक को विशेष अधिकारी (स्वच्छता), रोहतक नियुक्त किया गया है। प्रदीप अहलावत-II, सीईओ जिला परिषद और डीआरडीए, नूंह को विशेष अधिकारी (स्वच्छता), मानेसर नियुक्त किया गया है। शशि वसुंधरा को शहरी स्थानीय निकाय विभाग का संयुक्त निदेशक और शहरी स्थानीय निकाय विभाग का उप सचिव नियुक्त किया गया है।

    रेवाड़ी जिला परिषद एवं डीआरडीए के सीईओ प्रदीप कुमार-III को पानीपत का विशेष अधिकारी (स्वच्छता) नियुक्त किया गया है, जबकि अनिल कुमार यादव यमुनानगर के विशेष अधिकारी (स्वच्छता) के पद पर कार्यरत रहेंगे।

    अश्वीर सिंह को फरीदाबाद का विशेष अधिकारी (स्वच्छता) नियुक्त किया गया है। कपिल कुमार को निगरानी एवं समन्वय का उप सचिव और कुरुक्षेत्र का विशेष अधिकारी (स्वच्छता) नियुक्त किया गया है।

    जींद में जिला परिषद एवं डीआरडीए के सीईओ अनिल कुमार दून को सोनीपत का विशेष अधिकारी (स्वच्छता) नियुक्त किया गया है, जबकि हिसार के सीईओ हरबीर सिंह को हिसार का विशेष अधिकारी (स्वच्छता) नियुक्त किया गया है।

    करनाल के सीईओ अमित कुमार-II को करनाल का विशेष अधिकारी (स्वच्छता) नियुक्त किया गया है। प्रतीक हुड्डा को अंबाला का विशेष अधिकारी (स्वच्छता) और रमित यादव को हरियाणा का उप सचिव, निगरानी एवं समन्वय नियुक्त किया गया है।

    (समाचार एजेंसी ANI के इनपुट के साथ)