Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के इस बैंक ने लेन-देने के लिए शुरू की UPI की सुविधा, ग्राहकों को प्लेटिनम कार्ड से मिलेगा पांच लाख तक का लोन

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 02:35 AM (IST)

    हरियाणा राज्य सहकारी एपेक्स बैंक (हरको) ने पेटीएम फोन-पे और गूगल-पे पर यूपीआइ सुविधा शुरू की है। पिछले वित्त वर्ष में हरको बैंक ने 82.89 करोड़ रुपये का लाभ कमाया। ग्राहकों को प्लेटिनम कार्ड जारी किए जा रहे हैं जिसमें दो लाख रुपये का बीमा शामिल है और वे घरेलू एयरपोर्ट पर लाउंज सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

    Hero Image
    हरको बैंक ने शुरू की पेटीएम, फोन-पे और गूगल-पे पर यूपीआइ की सुविधा (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा राज्य सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड (हरको) ने अपने ग्राहकों के लिए पेटीएम, फोन-पे और गूगल-पे पर यूपीआइ की सुविधा शुरू कर दी है।

    साथ ही ग्रामीण जन एसएमएस, अलर्ट, एटीएम, माइक्रो एटीएम कार्ड और मोबाइल बैंकिंग वैन की सुविधा लोगों को दी जा रही है।

    हरको बैंक की 58वीं वार्षिक आम सभा में क्षेत्रीय कार्यालय नाबार्ड हरियाणा की मुख्य महाप्रबंधक निवेदिता तिवारी ने बताया कि हरको बैंक ने पिछले वित्तीय वर्ष में 82.89 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। बैठक में सभी छह प्रस्तावों को पारित कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि प्रदेश में 749 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र, 410 सामान्य सेवा केंद्र सेवाएं दे रहे है तथा 95 जन औषधि केंद्रों को स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इनमें से नौ केंद्रों को दवा लाइसेंस तथा स्टोर कोड मिल चुके और सात संचालित है।

    प्रबंध निदेशक डॉ. प्रफुल्ल रंजन ने बताया कि हरको बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को प्लेटिनम कार्ड जारी किए जा रहे हैं, जिसमें दो लाख रुपये का बीमा निहित है।

    पांच लाख रुपये तक प्रतिदिन लेनदेन कर सकते हैं। इसके साथ ही घरेलू एयरपोर्ट पर मात्र दो रुपये का भुगतान करके लाउंज की सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।