Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: जंगल सफारी में बनेंगे चार प्रवेश द्वार, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से होगा जुड़ाव

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 02:32 PM (IST)

    पंचकूला से खबर है कि प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट जंगल सफारी को हरी झंडी दिखा दी है। गुरुग्राम और नूंह के दस गांवों की दस हजार एकड़ जमीन पर जंगल सफारी बनेगी जिसके चार प्रवेश द्वार होंगे। पहले चरण में तीन हजार एकड़ में सफारी बनेगी। केंद्र सरकार वित्तीय मदद करेगी। वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने इसे महत्वपूर्ण योजना बताया है।

    Hero Image
    जंगल सफारी में बनेंगे चार प्रवेश द्वार, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से होगा जुड़ाव

    सत्येंद्र सिंह, पंचकूला। हरियाणा सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट जंगल सफारी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरी झंडी दे दी है। चार दिन पहले हुई मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने योजना के बारे में बताया तो उन्होंने कहा था कि जंगल सफारी बनाने की योजना पारिस्थितिकी, पर्यटन और पर्यावरण के लिए लाभप्रद साबित होगी। नूंह तथा गुरुग्राम के 10 गांवों की करीब 10 हजार एकड़ जमीन पर बनने वाली जंगल सफारी के लिए चार प्रवेश द्वार बनाए जाने हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए वन विभाग की ओर से डिजाइन बना लिया गया है। पहला द्वार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सोहना के पास होगा, जबकि दूसरा प्रवेश द्वार तावडू -सोहना रोड पर नौरंगपुर के पास बनाया जाएगा। तीसरा द्वार सकतपुर गांव में पड़ेगा और चौथा द्वार अलवर हाईवे पर सोहना की ओर बनाया जाना है। गुजरात के जामनगर में अभयारण्य (वनतारा) विकसित करने वाली एजेंसी इसे वन विभाग की देखरेख में विकसित करने जा रही है।

    पहले चरण में करीब तीन हजार एकड़ में जंगल सफारी बनाए जाने की योजना है। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंंद्र यादव तथा शहरी तथा आवासन मंत्री मनोहर लाल के साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अरावली से जुड़े क्षेत्र को देख चुके हैं।

    वित्तीय संकट को देखते हुए केंद्र सरकार प्रदेश सरकार की मनोहर योजना को सिरे चढ़ाने के लिए पूरी मदद करेगी। इसी माह वित्तीय मामले को लेकर केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी होगी, जिसके बाद स्पष्ट हो जाएगा कि वित्तीय मदद किस स्वरूप में दी जाएगी।

    हरियाणा के वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि इस महती परियोजना को सिरे चढ़ाने के लिए सक्रियता के साथ काम किया जा रहा है। जंगल सफारी कीयह योजना न केवल पूरे देश बल्कि पूरी दुनिया में बहुत ही दृशनीय मानी जा सकेगी।