Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा PM इंटर्नशिप योजना में उत्कृष्ट योगदान के लिए अधिकारी सम्मानित, पांच साल में एक करोड़ युवाओं को दिया मौका

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 03:49 PM (IST)

    स्वतंत्रता दिवस पर हरियाणा के 13 सरकारी आईटीआई के 18 अधिकारियों को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस योजना का लक्ष्य युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है जिसके तहत चयनित युवाओं को मासिक वजीफा और एकमुश्त अनुदान मिलेगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को बधाई दी और राजभवन में एट होम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

    Hero Image
    पीएम इंटर्नशिप योजना में शानदार काम के लिए आइटीआइ अधिकारियों को मिला सम्मान

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। स्वतंत्रता दिवस पर 13 सरकारी आइटीआइ के 18 अधिकारियों को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के सफल क्रियान्वयन में उत्कृष्ट प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।

    योजना के तहत पूरे देश में शीर्ष 500 कंपनियों में पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को 12 माह की इंटर्नशिप का अवसर दिया जाएगा।

    21 से 24 वर्ष आयु के युवा, जिन्होंने हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, आइटीआइ सर्टिफिकेट, पालिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा या बीए, बीएससी, बीकाम, बीसीए, बीबीए, बीफार्मा की है, वे योजना के पात्र हैं।

    चयनित युवाओं को 5000 रुपये मासिक वजीफा और 6000 रुपये की एकमुश्त अनुदान राशि दी जाती है। अब तक हरियाणा के 450 से अधिक युवा विभिन्न कंपनियों में इंटर्नशिप शुरू कर चुके हैं।

    इस योजना के क्रियान्वयन के लिए हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग को नोडल विभाग नामित किया गया है।

    हरियाणा में योजना के प्रचार और कार्यान्वयन के लिए 13 सरकारी विभागों के 18 अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।

    पीएमआइएस योजना का लाभ उठाने के लिए अभ्यर्थियों को प्रेरित करने और प्रोत्साहित करने में उल्लेखनीय योगदान देने वाले आइटीआई संस्थानों को जिला स्तरीय कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इन 18 अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार और प्रभावी क्रियान्वयन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को आगे भी सम्मानित किया जाएगा।

    ‘एट होम’ कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों से गूंजा राजभवन

    स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को हरियाणा राजभवन में ‘एट होम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्यपाल प्रो. अशीम कुमार घोष और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान राज्यपाल की धर्मपत्नी मित्रा घोष व मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी सुमन सैनी भी उपस्थित रही। कार्यक्रम के दौरान राजभवन देशभक्ति के गीतों से गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ व समापन राष्ट्रीय गीत के साथ किया गया।