'CAG ने खोली घोटालों की पोल, उच्च स्तरीय जांच हो', भूपेंद्र हुड्डा का BJP सरकार पर हल्ला बोल
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में बढ़ते घोटालों पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि कैग रिपोर्ट में अनियमितताएं उजागर होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। श्रम विभाग में सबसे ज्यादा गड़बड़ी पाई गई है। उन्होंने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में घोटाले की फेहरिस्त लगातार बढ़ती जा रही है। घोटाले हजारों करोड़ का आंकडा पार कर चले हैं।
खुद कैग रिपोर्ट में अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। विभिन्न विभागों में तमाम अनियमितताएं पाए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। पूरे गड़बड़झाले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कैग ने कई ऐसी गड़बड़ियां पकड़ी है, जिनमें ठेकेदारों को अवैध लाभ पहुंचाया गया। सबसे ज्यादा गड़बड़ी श्रम विभाग में पाई गई।
इसके अलावा गेहूं खरीद के ब्याज और गेहूं के रखरखाव तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग सहित अन्य विभागों में अत्यधिक भुगतान कर गड़बड़ियां की गई हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि ऊपर से लेकर नीचे तक मिलीभगत कर इन घपलों को अंजाम दिया जा रहा है। सरकारी साधनों का इस्तेमाल न करने के 2774 मामलों में हजारो करोड़ रुपये और 1836 मामलों में काम अधूरा होने के कारण हजारों करोड़ रुपये की राजस्व हानि हुई है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि फिजूल खर्ची के 3153 मामलों से हजारों करोड़ रुपये और नियमों की अनदेखी के 5308 मामलों के कारण सरकारी खजाने को 18 हजार 855 करोड़ रुपये की चपत लगाई गई है।
ऐसे ही अन्य 4639 मामलों में गड़बड़ी से प्रदेश के खजाने को 12 हजार करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया गया है। इन तमाम घोटालों की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।