Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में पानी का 'महंगा सौदा', नवंबर से इन शहरों में हो जाएंगे बिल दोगुने

    Updated: Fri, 31 Oct 2025 07:59 AM (IST)

    हरियाणा सरकार ने शहरी क्षेत्रों में नई पेयजल और सीवरेज लाइन बिछाने के खर्च की भरपाई के लिए पानी के बिलों में भारी वृद्धि की है। गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और पानीपत जैसे जिलों में नवंबर से बिल दोगुने हो जाएंगे। घरेलू उपभोक्ताओं को अब 1 से 20 किलोलीटर पानी के लिए 6.38 रुपये प्रति किलोलीटर देने होंगे। पानी का संभलकर इस्तेमाल करना होगा।

    Hero Image

    हरियाणा सरकार ने शहरी क्षेत्रों में नई पेयजल और सीवरेज लाइन बिछाने के खर्च की भरपाई के लिए पानी के बिलों में भारी वृद्धि की (प्रतीकात्मक फोटो)

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। हरियाणा सरकार ने नगर निगमों के दायरे में आने वाले शहरों में नई पेयजल तथा सीवरेज लाइन बिछाने में खर्च की गई रकम की भरपाई के लिए नया रास्ता निकाला है।

    गुरुग्राम, फरीदाबाद तथा सोनीपत और पानीपत सहित कई जिलों में नवंबर से पानी के बिलों में डबल बढ़ोतरी होने जा रही है। गुरुग्राम नगर निगम ने तो पेयजल और सीवरेज के नए रेट तय करते हुए एक नवंबर से नई दर लागू करने की तैयारी कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अन्य जिलों में तैयारी की जा रही है। ऐसे में लोगों को पानी को व्यर्थ बहने से बचाना होगा, क्योंकि बिल की रकम हर घर और कनेक्शन लेने वाले की जेब पर असर डालेगी।

    घरेलू कनेक्शन लेने वाले लोगों को दो गुना रकम देनी होगी। एक से 20 किलोलीटर पानी खर्च करने पर अब डबल रकम देनी होगी। पहले लोगों को 3.19 रुपये किलोलीटर की दर से पैसे देने पड़ते थे लेकिन अब 6.38 रुपये किलोलीटर की दर से भुगतान करना होगा।

    20 से 40 किलोलीटर तक पानी का रेट 6.38 रुपये से बढ़ाकर 10.21 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिया गया है, जिसमें 60 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है।

    40 किलोलीटर से अधिक पानी खर्च करने पर 10.21 रुपये की बजाय 12.76 रुपये प्रति किलोलीटर की दर से भुगतान करना होगा। बल्क और व्यवसायिक कनेक्शन में भी बिल की रकम बढ़ाई गई है।

    यदि किसी का पानी का बिल पांच रुपया आया तो उसे सीवरेज के बिल के रूप में 250 रुपये सीवरेज चार्ज के रूप में अलग से देने होंगे। निगम अधिकारियों का कहना है कि पेयजल के नेटवर्क को मजबूत करने तथा 24 घंटे पानी देने पर खर्च बढ़ गया है, जिसके चलते बिल की दरें बढ़ानी पड़ी हैं।

    पानी की मात्रा पहले की दर- बढ़ी हुई दर - प्रतिशत में बढ़ोत्तरी

    0 से 2000 लीटर- 3.19 रुपये 6.38 रुपये - 100 प्रतिशत

    2000 से 4000 लीटर- 6.38 रुपये - 10.21 - 60 प्रतिशत

    4000 लीटर से अधिक- 10.21 रुपये - 12.76 रुपये 25 प्रतिशत