अमेरिकी टैरिफ का हरियाणा में डटकर होगा मुकाबला, PM मोदी ने दिया मंत्र; जानिए किस जिले में क्या है खास
प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम से प्रेरित होकर हरियाणा सरकार राज्य में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए क्लस्टर योजना को प्रोत्साहित करेगी। प्रत्येक जिले में विशेष उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि आत्मनिर्भरता बढ़ाई जा सके। सरकार स्वदेशी उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने और लोगों को उनकी खरीद के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास करेगी।

जानिये किस जिले में क्या खास है
-
अंबाला में वैज्ञानिक उपकरण -
पंचकूला में आइटी एवं आइटी-सक्षम सेवा -
भिवानी में कपड़ा उद्योग -
हिसार जिले में लोहा और इस्पात उद्योग -
सोनीपत में कृषि एवं खाद्य आधारित और आटोमोबाइल कंपोनेंट का विस्तार -
रोहतक में इंजीनियरिंग यूनिट्स को बढ़ावा -
फतेहाबाद और जींद जिले में हैचरी, कृषि एवं खाद्य आधारित उद्योग, लोहा और इस्पात उद्योग -
महेंद्रगढ़ जिला सरसों का क्षेत्र है और वहां तेल की मिलें अधिक हैं तो इसी उद्योग को बढ़ावा देंगे -
सिरसा जिले में कृषि का अच्छा उत्पाद होता है तो वहां फूड प्रोसेसिंग के यूनिट के साथ ही कपड़ा उद्योग का क्लस्टर तैयार करने की योजना है -
रेवाड़ी जिले में आटो कंपोनेंट, कपड़ा उद्योग को बढ़ावा - नूंह जिले में फार्मास्युटिकल उद्योग और केमिकल इंडस्ट्री -
फरीदाबाद में आटो कंपोनेंट, निर्माण और इंजीनियरिंग, कृषि एवं खाद्य आधारित उद्योग -
चरखी दादरी में तेल की मिलों को बढ़ावा -
यमुनानगर में प्लाईवुड, बर्तन और इस्पात -
कुरुक्षेत्र में पेपर मिल, तेल मिल, कृषि एवं खाद्य आधारित उद्योग -
पानीपत में कपड़ा उद्योग -
झज्जर में फुटवियर उद्योग -
गुरुग्राम में आटोमोबाइल, आटो कंपोनेंट, आइटी एवं आइटी सक्षम सेवाएं -
करनाल में कृषि एवं खाद्य आधारित, पैकेजिंग, फार्मास्युटिकल उद्योग
प्रदेश के सभी इलाकों में समुचित विकास
हर महीने के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के तहत देश के करोड़ों लोगों से जुड़ते हैं। इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में अच्छे कार्य करने वाले युवाओं की कहानी देशवासियों को सुनाते हैं, ताकि उनसे प्रेरणा लेकर अन्य युवा तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ सकें।
हमारी सरकार स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित है। पीएम ने जम्मू कश्मीर और हिमाचल सहित अन्य राज्यों में आई बाढ़ पर भी चिंता व्यक्त की है। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के सभी इलाकों में समुचित विकास सुनिश्चित हो।
- नायब सैनी, सीएम हरियाणा
सौर पंप व पैनल लगाने की सरकारी योजनाएं
प्रधानमंत्री मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जो लगातार लोगों के सुख-दुख के साथी बनते हैं। इस बार उन्होंने बरसाती आपदा पर संवेदना प्रकट की और राहत कार्य में जुटे जवानों व संस्थाओं की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने सौर ऊर्जा पर फोकस किया और इसे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। किसानों के लिए सौर पंप व घरों में सोलर पैनल लगाने की सरकारी योजनाएं हैं। 1.80 लाख तक की आय वालों को दो किलोवाट कनेक्शन पर 1.10 लाख रुपये सब्सिडी मिलती है।
- अनिल विज, ऊर्जा मंत्री, हरियाणा
स्वदेवी उद्योगों को प्रोत्साहित करेगी सरकार
केंद्र सरकार ‘वोकल फार लोकल’ को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है, जिसका जिक्र प्रधानमंत्री ने मन की बात में किया है। लोगों से स्वदेशी बनाने और स्वदेशी उपयोग करने का आह्वान हमारी सरकार के मंत्री और भाजपा संगठन के लोग लगातार करेंगे।
- गौरव गौतम, खेल एवं कानून राज्य मंत्रीहरियाणा
पीएम कर रहे राष्ट्र निर्माण के लिए प्रोत्साहित
मन की बात कार्यक्रम पीएम का जन-जन से सीधा संवाद है। प्रधानमंत्री इसके माध्यम से समाज के हर वर्ग को राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करने, आपदा राहत कार्यों की सराहना करने और देश का नाम रोशन कर रहे खिलाड़ियों से बातचीत करने जैसे विषय छुए। स्वदेशी को प्रोत्साहित करने की बात कही है। इस पर हमारी सरकार काम करेगी।
- राजेश नागर, खाद्य एवं आपूर्तिराज्य मंत्री, हरियाणा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।