Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओपी सिंह बने हरियाणा के कार्यवाहक DGP, शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा

    Updated: Tue, 14 Oct 2025 10:38 AM (IST)

    हरियाणा सरकार ने आईपीएस वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया है। आईपीएस ओमप्रकाश (ओपी) सिंह को हरियाणा का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। वाई पूरन कुमार की पत्नी आईएएस अमनीत पी कुमार और अन्य एससी समाज के लोगों समेत अन्य संगठन डीजीपी और एसपी को हटाने की मांग कर रहे थे। यह कार्यवाही लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के चंडीगढ़ पहुंचने से पहले की गई। इससे पहले रोहतक के एसपी का तबादला किया गया था। वहीं, मंगलवार को करीब 11 बजे राहुल गांधी चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं।

    Hero Image

    आईपीएस OP सिंह होंगे हरियाणा के कार्यवाहक DGP (Jagran Photo)

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। आईपीएस वाई पूरन कुमार के आत्महत्या प्रकरण का मंगलवार को आठवां दिन है। सोमवार रात हरियाणा सरकार ने पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा और सुबह आईपीएस ओमप्रकाश सिंह को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। यह कार्यवाही लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के चंडीगढ़ पहुंचने से पहले की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, पूरन कुमार की पत्नी आईएएस अफसर अमनीत पी कुमार और उनके विधायक साले अमित रतन कोटफत्ता, एससी समाज और कई  संगठन पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर और रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजराणियों को पद से हटाने, गिरफ्तार और निलंबित करने की मांग कर रहे थे। इससे पहले सरकार बिजरानिया का तबादला कर चुकी है। 

    इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस और हरियाणा सरकार पर सवाल उठ रहे थे। डीजीपी कपूर को छुट्टी पर भेजना मामले को शांत करना है। क्योंकि आठवें दिन भी आईपीएस पूरन कुमार के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। ऐसे में सुबह करीब 11 बजे राहुल गांधी चंडीगढ़ पहुंचे। एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पंजाब कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह वडिंग पहुंचे।

    एयरपोर्ट से राहुल गांधी सीधे आईपीएस पूरन कुमार के सेक्टर-24 स्थित आवास पर आईएएस अमनीत कुमार से मिलने पहुंचे। उनके साथ सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा और अंबाला सांसद वरुण कुमार भी है। उन्होंने आईपीएस पूरन कुमार की प्रतिमा के सामने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और इसके बाद आईएएस अमनीत और परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत की।

     

    OP_news

    सात दिन बाद भी नहीं हुआ पोस्टमार्टम

    आईपीएस पूरन कुमार का सातवें दिन भी पोस्टमार्टम नहीं हुआ। ऐसे में पोस्टमार्टम नहीं होने पर पुलिस ने फिर परिवार को चेताया, साक्ष्य नष्ट होने का खतरा वाई पूरन कुमार द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना को सात दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है।

    सोमवार शाम पुलिस ने परिवार को दूसरा पत्र सौंपा। इससे पहले पुलिस ने रविवार को अमनीत पी कुमार को पत्र भेजकर चेताया था कि यदि समय रहते पोस्टमार्टम नहीं कराया गया तो साक्ष्यों के नष्ट होने का खतरा बढ़ जाएगा। पुलिस के पहले पत्र पर परिवार ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया था। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि उन्हें थोड़ा और समय चाहिए।