Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में जियो एयर फाइबर और जियो फाइबर का नेटवर्क हुआ और मजबूत, चार लाख से अधिक ग्राहकों को जोड़ा

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 08:40 PM (IST)

    हरियाणा में रिलायंस जियो ने एयर फाइबर और जियो फाइबर नेटवर्क को मजबूत किया है। चार लाख से अधिक परिसरों को हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड से जोड़ा गया है। ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार जियो के 1.79 लाख 5जी फिक्स्ड वायरलेस ग्राहक हैं जो बाजार में अग्रणी हैं। जियो फाइबर और एयर फाइबर सेवाएं सभी 22 जिलों में उपलब्ध हैं जिससे डिजिटल समावेशन को बढ़ावा मिल रहा है।

    Hero Image
    हरियाणा में जियो एयर फाइबर और जियो फाइबर का नेटवर्क हुआ और मजबूत।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में जियो एयर फाइबर और जियो फाइबर का नेटवर्क और मजबूत हो गया है। रिलायंस जियो ने राज्य में चार लाख से अधिक परिसरों को फिक्स्ड वायरलेस और वायरलाइन हाई-स्पीड ब्राडबैंड तथा विश्व स्तरीय होम एंटरटेनमेंट सेवाओं से जोड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की नवीनतम ग्राहक डेटा रिपोर्ट के अनुसार 30 जून तक रिलायंस जियो के राज्य में 1.79 लाख 5जी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्ल्यूए) ग्राहक हैं। हरियाणा में 78.5% की विशाल बाजार हिस्सेदारी के साथ यह इस सेगमेंट में अग्रणी है।

    दूसरे स्थान पर प्रतिस्पर्धी केवल 48,785 ग्राहकों के साथ काफी पीछे है। पूरे हरियाणा में 2.28 लाख ग्राहक जियो फाइबर और यूबीआर-आधारित जियो एयर फाइबर से जुड़े हुए हैं।

    जियो का सेट-टाप बाक्स, जो की एक डिजिटल गेटवे है, ने रिकार्ड व्यूअर एंगेजमेंट ड्राइव की है। जियो सेट-टाप बाक्स के माध्यम से उपयोगकर्ता कई ओटीटी एप्स, लाइव टीवी, गेमिंग और जियो पीसी- एक क्लाउड-आधारित वर्चुअल डेस्कटॉप प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते हैं और यह सब जियो एयर फाइबर और जियो फाइबर के जरिए उपलब्ध कराए जाते हैं।

    जियो एयर फाइबर और जियो फाइबर सेवाएं सभी 22 जिलों में उपलब्ध हैं, जिससे डिजिटल समावेशन को बढ़ावा मिला है। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में जियो एयर फाइबर का तेजी से अपनाया जाना, ग्रामीण हरियाणा में विश्वसनीय हाई-स्पीड ब्राडबैंड इंटरनेट एक्सेस की बढ़ती मांग की पुष्टि करता है।

    जियो एयर फाइबर, अंतिम-मील कनेक्टिविटी की चुनौतियों से निपट कर, ऐसी जगहों पर वायरलेस ब्राडबैंड सेवा प्रदान करता है जहां पारंपरिक फाइबर-टू-द-होम (एफटीटीएच) की तैनाती मुश्किल है।

    जियो एयर फाइबर, टीवी या ब्राडबैंड उपयोगकर्ताओं, को एक एकीकृत सेवा के माध्यम से विश्व स्तरीय होम एंटरटेनमेंट, ब्राडबैंड और डिजिटल अनुभव में अपग्रेड करने का अवसर प्रदान करता है।