Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न बदमाश का नाम और न हो जानकारी... गैंगस्टरों को महिमामंडल नहीं कर सकेंगे मीडिया मंच, हरियाणा सदन में प्रस्ताव पारित

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 07:00 AM (IST)

    हरियाणा विधानसभा ने मानसून सत्र में एक प्रस्ताव पारित कर मीडिया से अपराधियों को महिमामंडित न करने का आग्रह किया है। प्रस्ताव में कहा गया है कि खबरों में गैंगस्टरों के नाम और गिरोहों के बारे में जानकारी देने से युवा पीढ़ी पर बुरा असर पड़ता है। सरकार ने मीडिया से ऐसे विचारों और व्यक्तित्वों को बढ़ावा देने का आग्रह किया है जो नई पीढ़ी को प्रेरित करते हैं।

    Hero Image
    गैंगस्टरों को महिमा मंडित नहीं कर सकेंगे मीडिया मंच, विधानसभा में प्रस्ताव पारित (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, पंचकूला। हरियाणा विधानसभा ने मानसून सत्र के अंतिम दिन बुधवार को एक प्रस्ताव पारित कर देश व राज्य के मीडिया मंचों से आह्वान किया कि वे अपने न्यूज प्लेटफॉर्म पर अपराधियों को महिमामंडित न करें।

    खबरों में न तो बड़े गैंग्सटरों के नाम लिखे जाएं और न ही उन्हें किसी गिरोह से जोड़कर पेश किया जाए। कई खबरें ऐसी होती हैं, जिनमें अपराधियों व उनके गैंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है। इसका असर युवा पीढ़ी पर विपरीत रूप से पड़ता है और वे इन अपराधियों की तरह बनने की ओर चल पड़ते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को कानून व्यवस्था की स्थिति पर कांग्रेस के काम रोको प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान यह संकेत दिए थे कि अपराधियों को महिमा मंडित नहीं किए जाने का प्रस्ताव सदन में लाया जा सकता है।

    'महिमामंडल करना उचित नहीं'

    राज्य के पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्ण पंवार बुधवार को सदन में यह प्रस्ताव लेकर आए, जिसे हरियाणा विधानसभा ने सर्वसम्मति से पारित किया। इस प्रस्ताव के माध्यम से चिंता व्यक्त की गई कि कुछ इंटरनेट मीडिया मंचों और समाचार पत्रों में गैंगस्टरों और अपराधियों को महिमामंडित करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है, जो कि उचित नहीं है।

    पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने प्रस्ताव पढ़ते हुए कहा कि अपराधियों का महिमामंडन हमारे युवाओं में उनकी छवि को एक नायक के रूप में प्रस्तुत करता है।

    यह प्रवृत्ति न केवल समाज की सांस्कृतिक एवं नैतिक नींव को कमजोर करती है, बल्कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिन-रात कार्यरत पुलिस बल की मेहनत को भी आघात पहुंचा रही है।

    उन्होंने कहा कि सदन का मत है कि सभी मीडिया संस्थानों को अपराधियों और गैंगस्टरों के किसी भी प्रकार के महिमामंडन से परहेज करना चाहिए। उनके नाम और तस्वीरें प्रकाशित नहीं करनी चाहिए।

    'मीडिया मंचों से किया आग्रह'

    विपक्ष ने भी सरकार के इस प्रस्ताव के प्रति सहमति जताई। प्रस्ताव में कहा गया कि मीडिया मंचों से पुरजोर आग्रह है कि वे अपराधियों के महिमामंडन की प्रवृत्ति को पूरी सजगता से हतोत्साहित करें और इसके स्थान पर ऐसे विचारों और व्यक्तित्वों को प्राथमिकता दें, जो नई पीढ़ी को शिक्षा, परिश्रम और सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।

    विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने भी स्वयं को इस प्रस्ताव से जोड़ा और आश्वासन दिया कि हरियाणा विधानसभा की ओर से यह प्रस्ताव सभी मीडिया मंचों तक पहुंचाया जाएगा।