Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिशन ओलंपिक-2036 की तैयारी में जुटी नायब सरकार, 36 पदक लाने का लक्ष्य; जारी किए 20 करोड़ रुपये

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 08:18 PM (IST)

    हरियाणा सरकार ने वर्ष 2036 में होने वाले ओलिंपिक खेलों के लिए कमर कस ली है। मिशन-2036 के तहत ओलिंपिक पदकों की संख्या चार से बढ़ाकर 36 करना है। इसके लिए सरकार ने 20 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। 10 से 12 साल के बच्चों को चिह्नित कर उन्हें ओलंपिक स्तर की प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा मेडल लाने का टारगेट रखा गया है।

    Hero Image
    2036 के ओलंपिक की तैयारी में जुटी नायब सरकार। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा की नायब सरकार ने वर्ष 2036 में होने वाले ओलिंपिक खेलों के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। मिशन-2036 के तहत ओलिंपिक पदकों की संख्या चार से बढ़ाकर 36 करना है। सरकार ने मिशन ओलिंपिक 2036 के लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओलंपिक के लिए खिलाड़ी तैयार करने के लिए 10 से 12 साल के बच्चों की पहचान की जाएगी। फिर इन्हें ओलंपिक स्तर की प्रतियोगिता के लिए तैयार करने को राज्य खेल विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

    खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने शनिवार को बताया कि सरकार ने देश की सबसे अच्छी खेल नीति लागू की है जिसमें मुफ्त बीमा, अखाड़ों और खेल नर्सरियों के लिए विशेष प्रोत्साहन और एथलीटों के लिए बढ़ा हुआ समर्थन शामिल है।

     खिलाड़ियों पर नायब सरकार का जोर

    हम युवा प्रतिभाओं का चयन करेंगे और उनके प्रशिक्षण, आवास, भोजन और शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी लेंगे। सुनिश्चित करेंगे कि वे 2036 ओलिंपिक के लिए तैयार हों। गौतम ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 10 साल में खिलाड़ियों को केवल 38 करोड़ रुपये दिए, जबकि भाजपा सरकार ने इसी अवधि में 592 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं।

    उन्होंने युवाओं और खिलाड़ियों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया और कहा कि शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में खेल बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के प्रयास चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में अच्छे मेडल लेकर आने हैं तो उसकी तैयारी अभी से करनी जरूरी है।

    आने वाले समय में खेल नर्सरियों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ-साथ खिलाड़ियों के विशेष प्रशिक्षण की तरफ ध्यान दिया जाएगा।