Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालका-शिमला ट्रैक पर दौड़ेगी नई ट्रेन, पहाड़ों में Comfortable Journey का मिलेगा आनंद, वर्षों का इंतजार होगा खत्म

    Updated: Sat, 06 Dec 2025 06:13 PM (IST)

    विश्व धरोहर में शामिल कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर एक नई ट्रेन शुरू होने वाली है, जो यात्रियों को पहाड़ों में आरामदायक यात्रा का अनुभव कराएगी। यह प्रोजे ...और पढ़ें

    Hero Image

    कालका-शिमला रेल मार्ग पर हाइड्रोलिक मल्टीपल यूनिट ट्रेन ट्रायल के लिए चलने लगी।


    राजकुमार, कालका। विश्व धरोहर में शामिल कालका शिमला रेल मार्ग पर लगभग तीन वर्ष के इंतजार के बाद एक महत्वपूर्ण क्षण आया है। हाइड्रोलिक मल्टीपल यूनिट ट्रेन ट्रायल के लिए चलने लगी है। सब कुछ सही रहा तो सैलानियों को जल्द ही इस ट्रेन के सफर का आनंद लेने का अवसर मिल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह प्रोजेक्ट एक सदी से भी पुराने इस रेल मार्ग के इतिहास में सबसे बड़ा माना जा रहा है, जिस पर रेल मंत्रालय और सैलानियों की नजरें टिकी हुई हैं। कालका शिमला रेल मार्ग को फरवरी 2023 में सेल्फ प्रोपेल्ड हाइड्रोलिक मल्टीपल यूनिट ट्रेन के रूप में एक महत्वपूर्ण सौगात मिली थी।

    बार-बार ट्रायल नाकाम होने के कारण इसे रोकना पड़ा। इसके बाद, कंपनी के कर्मचारी यहां आए और ट्रेन को माॅडिफाई करने का कार्य शुरू किया। नए रेडिएटर कूलर और अन्य तकनीकी कार्य हाल ही में पूरा किया गया था, जिसके बाद विभाग ने ट्रायल का शेड्यूल जारी किया।

    इस एचएमयू इंटर कनेक्टेड ट्रेन का ट्रायल कालका से शिमला के बीच दो दिनों तक किया गया। हालांकि, आज इसका ट्रायल नहीं हुआ, लेकिन यदि सब कुछ सही रहा तो सैलानी जल्द ही इस इंटर कनेक्टेड ट्रेन का आनंद ले सकेंगे। हिमाचल की खूबसूरत वादियों के बीच चलने वाली यह आधुनिक ट्रेन सैलानियों के सफर को और भी सुखद बनाएगी।

     

    हाइड्रोलिक मल्टीपल यूनिट ट्रेन के माडिफिकेशन के बाद दो दिनों तक ट्रायल किया है। ट्रेन बनाने वाली कंपनी के कर्मचारी अब अगला ट्रायल करेंगे। ट्रायल सफल होने पर ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा।
    - नवीन कुमार, सीनियर डीसीएम, अंबाला मंडल।