Haryana News: अवैध तरीके से भारत में घुसा नाइजीरियन, पुलिस ने दर्ज किया नया मुकदमा
अंबाला में जेल में बंद नाइजीरियाई नागरिक एडविन उर्फ टैन्को मोहम्मद इबुडे के खिलाफ पुलिस ने एक और मामला दर्ज किया है। जमानत के दौरान आरोपित ने अदालत में एक फर्जी पासपोर्ट पेश किया था। जांच में पता चला कि पासपोर्ट नकली था और किसी अन्य नागरिक के नाम पर जारी किया गया था। इसके चलते उसकी जमानत रद्द कर दी गई है।

जागरण संवाददाता, अंबाला। कई मामलों में जेल में बंद नाइजीरियाई नागरिक एडविन उर्फ टैन्को मोहम्मद इबुडे, पुत्र मोहम्मद न्वान्क्वो, के खिलाफ पुलिस ने नया मुकदमा दर्ज किया है।
आरोपित ने जमानत के दौरान अदालत में एक फर्जी पासपोर्ट पेश किया था, जिसकी जांच में सच्चाई सामने आने पर उसकी नियमित जमानत रद्द कर दी।
रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि आरोपित द्वारा अदालत में प्रस्तुत किया गया पासपोर्ट नकली था। असल में पासपोर्ट नंबर A01709562 किसी अन्य नागरिक के नाम पर जारी था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।