Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Rain: पंचकूला में भारी बारिश से खटौली गांव का टूटा पुल, आवागमन पूरी तरह बाधित

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 09:29 AM (IST)

    पंचकूला में भारी बारिश के कारण खटौली गांव में नदी पर बना पुल बाढ़ में बह गया जिससे आवागमन बाधित हो गया है। प्रशासन ने पुल के आसपास बेरिकेटिंग कर दी है और लोगों को नदी के पास जाने से मना किया है। घग्गर नदी में उफान के कारण निचले इलाकों में खतरा बढ़ गया है लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    Haryana Rain: पंचकूला में भारी बारिश से खटौली गांव का टूटा पुल।

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। देर रात से सुबह तक हुई इस सीजन की सबसे भारी बारिश ने शहर और आसपास के इलाकों में तबाही मचाई। खटौली गांव में नदी पर बना पुल तेज़ बाढ़ और उफ़ान की भेंट चढ़ गया। पानी के दबाव से पुल का एक हिस्सा बह जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन ने ऐहतियातन पुल के आसपास बेरिकेटिंग कर दी है और लोगों को क्षतिग्रस्त पुल व नदी के नज़दीक जाने से मना किया गया है। पुलिस ने इलाके में गश्त तेज कर दी है ताकि कोई भी व्यक्ति जोखिम लेकर नदी पार करने की कोशिश न करे।

    इस बीच पंचकूला से होकर गुजरने वाली घग्गर नदी भी उफान पर है, जिससे निचले इलाकों में खतरा और बढ़ गया है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।