पंचकूला: डॉक्टरों की हड़ताल से अस्पतालों में मरीजों की बढ़ी परेशानी, OPD के बाहर लगी लंबी कतारें
पंचकूला में हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन की दो दिवसीय हड़ताल से सरकारी अस्पतालों में मरीजों को भारी परेशानी हो रही है। सिविल अस्पताल सेक्टर ...और पढ़ें

पंचकूला में दो दिन की मेडिकल हड़ताल (फोटो: जागरण)
जागरण संवाददाता, पंचकूला। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन की एक्शन कमेटी द्वारा घोषित दो दिन की हड़ताल का असर सोमवार सुबह से ही पंचकूला और आसपास के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में दिखाई देने लगा।
8 और 9 दिसंबर को जिले के सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में डाक्टरों ने कामकाज ठप कर दिया है, जिससे मरीजों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। पंचकूला सिविल अस्पताल सेक्टर 6 में सुबह से ही ओपीडी के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग हुई हैं, जबकि कई वार्ड डाक्टरों के अभाव में खाली नजर आए।
अस्पताल प्रशासन ने हालात संभालने के लिए मुलाना मेडिकल कालेज से डाक्टर बुलाए, लेकिन उनकी सेवाएं सीमित दायरे में ही रही। यह डॉक्टर मरीजों को केवल दवाई लिखकर भेज रहे हैं और उन्हें सलाह दे रहे हैं कि हड़ताल समाप्त होने पर विशेषज्ञ चिकित्सकों से विस्तृत जांच करवाएं।
इस परिस्थिति ने मरीजों की परेशानी को और बढ़ा दिया है, खासकर उन लोगों के लिए जो टेस्ट और एक्स-रे जैसी जरूरी जांचों के लिए खाली पेट आए थे और अब उन्हें अगले दिन लौटने की सलाह दी जा रही है।
सीएमओ पंचकूला डा मुक्ता कुमार ने बताया कि हड़ताल के दौरान आयुर्वेदिक डाक्टर, एनएचएम स्टाफ और कंसलटेंट डॉक्टरों के सहारे व्यवस्था को बनाए रखा जाएगा, ताकि मरीजों को पूरी तरह से परेशानी का सामना न करना पड़े। बता दें जिला के लोग बड़ी संख्या में पंचकूला सिविल अस्पताल निर्भर रहते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।