Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचकूला की प्रॉपर्टी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, 1.75 करोड़ रुपये में बिका एक बूथ, एचएसवीपी को रिजर्व प्राइस से कहीं अधिक कमाई

    Updated: Fri, 07 Nov 2025 08:10 PM (IST)

    पंचकूला के संपत्ति बाजार में उछाल आया है। एचएसवीपी की नीलामी में बूथ और डीएसएस आरक्षित मूल्य से अधिक कीमत पर बिके। सेक्टर-23 और 27 में बूथों की ऊंची बोली लगी। सेक्टर-20 में डीएसएस नंबर 461, 463 और 468 भी महंगे दामों पर नीलाम हुए। प्रॉपर्टी कारोबारियों के अनुसार, पंचकूला निवेशकों की पहली पसंद है, जिससे रियल एस्टेट में तेजी आई है।

    Hero Image

    निवेशकों की पहली पसंद बना पंचकूला। प्रॉपर्टी खरीदने के लिए दिल खोलकर लगाई बोली।


    राजेश मलकानियां, पंचकूला। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने विभिन्न सेक्टरों में बूथ एवं डीएसएस (डबल स्टोरी शोरूम) की नीलामी कराई। खरीदारों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और प्राधिकरण को रिजर्व प्राइस से कहीं अधिक कीमत पर संपत्तियां बेचकर अच्छा राजस्व प्राप्त हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह नीलामी पंचकूला के रियल एस्टेट बाजार में आई तेजी और निवेशकों के विश्वास का संकेत दे रही है। सेक्टर-23 का बूथ नंबर 78, जिसका रिजर्व प्राइस 1,20,17,400 रुपये था और 1,40,27,400 रुपये में बिका।

    इसी तरह सेक्टर-27 के बूथ नंबर 18 का आरक्षित मूल्य 1,23,69,800 रुपये था, जिसे 1,74,94,800 रुपये की ऊंची बोली पर खरीदा गया। वहीं सेक्टर-20 के डीएसएस नंबर 461 का रिजर्व प्राइस 4,88,34,300 रुपये रखा गया था, जो 5,75,94,300 रुपये में नीलाम हुआ। डीएसएस नंबर 463 की 5,65,94,300 रुपये और डीएसएस नंबर 468 की 5,62,59,300 रुपये बोली लगी।

    प्राॅपर्टी कारोबारियों का कहना है कि पंचकूला की सुनियोजित काॅलोनियां, हरियाली से घिरा शांत वातावरण और चंडीगढ़ के निकट होने के कारण यह क्षेत्र निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। यहां वाणिज्यिक संपत्तियों की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है।

    एचएसवीपी अधिकारियों के अनुसार, इस नीलामी से न केवल प्राधिकरण को करोड़ों रुपये की आमदनी हुई है बल्कि यह संकेत भी मिला है कि पंचकूला में रियल एस्टेट बाजार फिर से रफ्तार पकड़ रहा है। आने वाले महीनों में प्राधिकरण द्वारा और भी नीलामियां आयोजित की जाएंगी, जिससे निवेशकों को अधिक अवसर मिलेंगे और शहर के विकास को नई गति मिलेगी।